फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज) जेवर बेचकर शराब पीने के विवाद में युवक ने गोली मारकर पत्नी बसंती को घायल कर दिया। कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला सिविल लाइन कचहरी के पास रहने वाली संजीव की 40 वर्षीय पत्नी बसंती बीती रात दोनों बच्चों के साथ घर मैं सो रही थी। बीती रात करीब 2.30 बजे प्रदीप घर पहुंचा संजीव ने दरवाजे पर सोते बच्चों को जगा कर मां के बारे में पूछा।
तभी बसंती भी जाग गई उसी समय प्रदीप ने बसंती को गोली मार दी। बसंती के गोली लगने पर उसके बेटे अनुज व बेटी नंदिनी ने शोर मचाया भाई बहन संदीप को पकड़ने के लिए पीछे दौड़े। तभी मोहल्ले का शब्बू आ गया। शब्बू की सूचना पर पुलिस ने घायल बसंती को लोहिया अस्पताल पहुंचाया। हालत बिगड़ने पर बसंती को सैफई हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी है।
संजीव ने बीते दिनों पत्नी के जेवर बेचकर शराब पी। इसी बात को लेकर बसंती का 20 मई को पति से विवाद हुआ था। संजीव यह धमकी देकर चला गया कि तुमको खत्म कर कर ही घर लौटेंगे। जनपद कन्नौज के थाना तालग्राम के ग्राम त्यौर निवासी स्वर्गीय शंभू दयाल की पत्नी रूपा देवी ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है। रूपा देवी बसंती की मां है आज सुबह अनुज ने घटना की जानकारी रूपा देवी को दी।
छेड़खानी में महिला के कपड़े फाडे
कोतवाली फतेहगढ़ सेंट्रल जेल के निकट रहने वाले कुंदन सिंह की पत्नी प्रीती के साथ छेड़खानी की गई इसी दौरान उसके कपड़े फाड़े गए। प्रीती ने सोनू जबरू अनुज चौधरी शेर सिंह भाई लाल पुत्र ईश्वर दयाल के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट के मुताबिक दोपहर के समय कुंदन के ऊपर कंबल डालकर उसकी पिटाई की गई जिससे उसकी सांसे रुकने लगी। तभी हमलावरों ने प्रीती को खींच लिया और बदनियती से उसके ऊपर हमला कर दिया।
हमलावरों के द्वारा घर में घुसकर पिटाई किए जाने से कुंदन के शरीर में काफी चोटे आयी। प्रीती के साथ सरेआम छेड़खानी एवं कपड़े फाडने की घटना गांव के लोगों ने देखी है। घटना से भयभीत प्रीती को आशंका है उसके साथ कोई अपनी घटना हो सकती है। फतेहगढ़ कोतवाली पुलिस ने एसपी के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की है।
किशोरी के साथ अश्लील हरकतें
कोतवाली फतेहगढ़ के ग्राम निनौआ निवासी शेर सिंह कठेरिया की पत्नी माया देवी ने 13 वर्षीय बेटी के साथ छेड़खानी व पिटाई करने वाले कुंदन विपिन सूरज करन नीरज के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। माया देवी की पुत्री दिन के एक बजे सरकारी नलकूप पर कपड़े धोने गई थी। तभी वहां मौजूद कुंदन नट ने किशोरी के साथ अश्लील हरकतें की जब इस घटना की शिकायत कुंदन के परिजनों से की गई उक्त लोगों ने महिला की पिटाई कर उसे रिपोर्ट दर्ज कराने पर जान से मारने के लिए धमकाया।