कमालगंज फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज) गंगा में नहाते समय डूब कर तीन मुस्लिम युवकों की मौत हो जाने से गांव में मातम छा गया। थाना कमालगंज के ग्राम शेखपुर निवासी मोहम्मद आसिफ का 11 वर्षीय पुत्र अशरफ, इरशाद हुसैन का 18 वर्षीय पुत्र उजैब एवं शाहिद अली का 13 वर्षीय पुत्र जोहेब अली एवं शकील का पुत्र समीर आज दोपहर 11 बजे गंगा स्नान करने भोजपुर गए थे।
समीर के तीनों साथी गंगा नहाते समय गहराई में चले गए। जब युवक गंगा में डूबने लगे तो यह भयानक नजारा देखकर भयभीत समीर गंगा के बाहर निकला। समीर ने पड़ोस के मंदिर के पास जाकर शोर मचाया। कई तैराक लोग युवकों की तलाश में गंगा में छलांग लगाई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे भोजपुर चौकी इंचार्ज राघवेंद्र तिवारी ने ग्राम भटपुरा के कई गोताखोरों को लगाया।
गोताखोरों ने प्रयास करके तीनों युवकों को तलाश कर लिया गंगा से बाहर निकाले जाते समय युवकों की मौत हो गई थी। रोते बिलखते गंगा तट पर पहुंचे परिजन युवकों के शवों को घर ले गए। कानूनगो शैलेंद्र सिंह ने मामले की जानकारी की।
बताया जाता है कि भीषण साल गर्मी से राहत पाने के लिए युवक गंगा नहाने गए थे।