फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने देर शाम पांच उपनिरीक्षकों के तबादले किए हैं। कोतवाली फतेहगढ़ के उपनिरीक्षक सुरजीत सिंह की आईटीआई चौकी प्रभारी पद पर तैनाती की। थाना मऊदरवाजा के उपनिरीक्षक सूरज पाल सिंह एवं थाना कादरी गेट के उपनिरीक्षक विक्रम सिंह को लाइन हाजिर कर दिया।
जोनल रिजर्व के उपनिरीक्षक सुरेंद्र सिंह की कोतवाली फतेहगढ़ में तैनाती की गई। जबकि पुलिस लाइन के उपनिरीक्षक प्रताप सिंह को जोनल रिजर्व भेजा गया है।
रुपयों का बैग उडाया
थाना कमालगंज कस्बा खुदागंज निवासी पूर्व सैनिक उदय प्रकाश सिंह की बाइक से चोर 50 हजार रुपए, मोबाइल फोन व चेक बुक का बैग उड़ा ले गए। उदय प्रकाश ने कमालगंज की स्टेट बैंक शाखा से 50 हजार निकाले थे। रुपयों के बैग को बाइक की डिग्गी में रख कर घर जा रहे थे। उदय प्रकाश ने रास्ते में अपने आश्रम समदर्शी सेवाश्रम के पास बाइक खड़ी की और दरवाजा खोलने लगे।
इसी दौरान एक व्यक्ति डिग्गी से बैग निकाल कर भागा दो बाइक सवार बैग चुराने वाले युवक को मोटरसाइकिल पर बिठाकर भाग गए।
लूट की झूठी खबर से एसपी नाराज
एक कथित न्यूज़ चैनल ने चोरी की घटना को लूट में दर्शाए जाने पर नाराजगी जाहिर की है। जांच करने गए थानाध्यक्ष एवं सीओ को पीड़ितों जयप्रकाश ने बताया कि मेरी बाइक से रुपयों का बैग निकाला गया है लूट की घटना नहीं हुई है।
लाखों का सामान चोरी
थाना मऊदरवाजा के ग्राम दिलावल निवासी अमित दीक्षित पुत्र अनिल कुमार के घर से चोर बीती रात एक लाख रुपए तथा सोने चांदी के जेवरात चुरा ले गए। अमित ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है।
मारपीट में 7 ग्रामीण फंसे
थाना मऊदरवाजा के ग्राम न्यामतपुर निवासी संदीप सिंह के गेट की कुंडी लगाकर उनके साथ गाली गलौज कर मारपीट की गई। संदीप ने गांव के सुनील पुत्र सुरेंद्र कुमार व आधा आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है।