फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) आज पहले दिन एसएन साध ट्रस्ट क की ओर से व्हीलचेयर सहित दिव्यांगजनों को 162 उपकरण वितरित किए गए। मेधा दिव्यांग शिविर अपने निर्धारित समय सुबह 9 बजे से डॉ रजनी सरीन, चमकेश साध, प्रिया साध, रितेश साध, राहुल साध की उपस्थिति में शुरू हुआ। बीती रात से ही अचानक मौसम में बदलाव के कारण दिव्यांग जन कुछ विलम्ब से शिविर में पहुँचना शुरू हुये।
जैसे-जैसे समय बढ़ता गया काफी संख्या में दिव्यांगों ने शिविर मे अपना पंजीकरण करवाये। डॉक्टरो ने दिव्यांग जनों को परामर्श देकर उपकरण वितरित करवाए। ये 2023 का दूसरा दिव्यांग शिविर है विगत वर्षो से तकरीबन 30 से ज्यादा शिविरों का आयोजन एसएन साध ट्रस्ट के द्वारा फर्रुखाबाद में कराया जा चुका है। इस शिविर की विशेषता ये है कि कोई भी दिव्यांग जन केवल अपना आधार कार्ड और दिव्यांग प्रमाण पत्र लेकर आये। तत्काल रजिस्ट्रेशन कराकर निशुल्क शिविर में दी जाने वाली सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकता है।
डॉ रजनी सरीन, चमकेश साध ने बताया कि इस बार विशेष रूप से जो व्यक्ति कान की समस्या से जूझ रहा है, उसके लिए ENT स्पेशलिस्ट डॉ शिखर सक्सेना जी उनका परीक्षण कर उनको कान की मशीन व दवाई लिखी। ये दवाये निशुल्क ट्रस्ट द्वारा उपलब्ध करायी गई।
इसमें मुख्य भूमिका में जयपुर से आई हुई विशेष टीम के सदस्य सुमित जी, हरीश जी, गनेश जी, वेद प्रकाश जी, जावेद अली जी का सहयोग काबिले तारीफ रहता है। इस नेक कार्य में अमर साध,उदय पाल, रोहित गर्ग, सुजीत वर्मा, शीश मेहरोत्रा, विजय, नितिन, राहुल, प्रभात, नरेश, जगदीश, रॉबिन साध और जयपुर की पूरी टीम का विशेष सहयोग रहा।
आज रजिस्ट्रेशन 190 हुये। आज बाटे गए उपकरणों की संख्या–
व्हीलचेयर- 22
छड़ी- 15
कैलिपर- 28
कृतिम पैर- 12
वैशाखी- 10
वॉकर- 08
जूते- 15
कान की मशीन- 52