गड्ढे के पानी में डूब कर 2 छात्र भाइयों की मौत मौत से मच गया कोहराम: बुझ गए कुलदीपक

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) गड्ढे के पानी में डूब जाने से 2 छात्र भाइयों के मर जाने से परिवार में हाहाकार मच गया। थाना नवाबगंज के ग्राम सलेमपुर त्यौरी निवासी कुंवरपाल लोधी के 11 वर्षीय पुत्र अरुन व 9 वर्षीय पुत्र अंशुल आज दोपहर के समय गांव से करीब एक किलोमीटर दूर महेश गुप्ता के ईट भट्टे पर गए थे। दोनों भाई काफी गहरे गड्ढे के पानी में डूबने लगे यह नजारा देखकर अन्य बच्चों ने घर जाकर परिजनों को जानकारी दी।

परिजन भागते हुए मौके पर पहुंचे दोनों बच्चों को जब तक पानी से निकाला गया तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। दोनों बच्चे गांव के ही स्कूल में पढ़ते थे। कुंवर पाल के दो ही पुत्र थे जिनकी मौत पर उनकी पत्नी बुरी तरह बिलखती रही। हृदय विदारक घटना को देखकर मौजूद लोगों की आंखें नम हो गयी ।लेखपाल रामनरेश में गांव जाकर मामले की जांच पड़ताल की।

प्रधान विजेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों बच्चों के शवों को घर ले जाया गया हलका इंचार्ज ने भी मामले की जांच पड़ताल की। प्रधान ने बताया गड्ढे में बरसात का करीब 10-12 फुट पानी भरा था।

error: Content is protected !!