फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) आत्महत्या को प्रताड़ित करने वाले व्यापारियों एवं युवा को मार डालने वालों के विरुद्ध हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। थाना जहानगंज के ग्राम वीरपुर निवासी सर्वेश कुमार ने बेटे दिनेश यादव एवं कानपुर नगर के श्री कृष्णा कैटल फीड इंडस्ट्री के एमडी दीपक अग्रवाल, एकाउंटेंट पंकज श्रीवास्तव, एरिया मैनेजर धीरेंद्र कुमार शर्मा एवं प्रोडेक्शन मैनेजर संतोष राय शर्मा के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।
मालूम हो कि दिनेश ने बीती रात ने बेटे की हत्या कर की पुत्री व पत्नी को घायल करने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। दिनेश के मैसेज से से पता चला मक्का की खरीद के रुपयों को लेन लेन को लेकर व्यापारी दिनेश को प्रताड़ित किया गया था। जिसके कारण उसने यह घटना की है।
युवक की हत्या की रिपोर्ट
थाना मऊदरवाजा के ग्राम चौरसिया मझोला निवासी बदरुद्दीन 16 वर्षीय बेटे समसुद्दीन उर्फ सद्दाम की हत्या के मामले में गांव के अहिबरन पुत्र सामंत, शुभम सुशील पुत्रगण भागीरथ बौद्ध, पिंटू पुत्र खुशीराम व पिंटू की पत्नी के विरुद्ध दर्ज कराई है। 28 जून की दोपहर आरोपी सद्दाम को चोरी का आरोप लगाकर पकड़ कर घर ले गए थे।
सद्दाम को मारते हुए गांव से बाहर ले जाकर उसकी हत्या कर दी और शव को कलान नगला के पास रेलवे पटरी पर रख दिया था। जिस पर ट्रेन गुजर गई थी पीड़ित पिता ने दूसरे दिन मोर्चरी में मृत बेटे की शिनाख्त की थी।