फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने वाले व्यापारी को प्रताड़ित करने वाले अधिकारियों को गिरफ्तार करवाकर 24 घंटे में ही न्याय दिलवाया है। इस मामले में एसपी की बेहद सक्रियता की प्रशंसा की जा रही है।
अपर पुलिस अधीक्षक डॉ संजय सिंह ने बताया थाना जहानगंज पुलिस ने ग्राम वीरपुर में विगत रात हुई घटना के संबंध में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने जनपद कानपुर नगर थाना बिल्हौर के सिवरा दारा सीको निवासी धीरेंद्र शर्मा थाना चौबेपुर के तात्यागंज 1003 निवासी संतोष राय एवं थाना बिठूर के बैकुंठपुर निवासी पंकज श्रीवास्तव को नाला बघार के निकट गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि मृतक दिनेश यादव व अभियुक्तों की सीडीआर निकलवा कर जांच पड़ताल की गई। सीडीआर से पुष्टि हुई है कि दिनेश रुपयों के लेनदेन को लेकर को प्रताड़ित किया गया था। दिनेश ने मानसिक दबाव के कारण परसों रात धारदार हथियार से पुत्र ओसीएम, बेटी अंशिका व पत्नी मीना देवी को घायल करने के बाद स्वयं फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। अस्पताल ले जाते समय ओसीएम की मौत हो गई थी।
मालूम हो कि थाना जहानगंज के ग्राम वीरपुर निवासी सर्वेश कुमार ने बेटे दिनेश यादव एवं कानपुर नगर के श्रीकृष्णा कैटल फीड इंडस्ट्री के एमडी दीपक अग्रवाल, एकाउंटेंट पंकज श्रीवास्तव, एरिया मैनेजर धीरेंद्र कुमार शर्मा एवं प्रोडेक्शन मैनेजर संतोष राय शर्मा के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था।
दिनेश ने आत्महत्या करने से पूर्व मैसेज वायरल किया था। मैसेज से पता चला मक्का की खरीद के रुपयों को लेन लेन को लेकर व्यापारी दिनेश को प्रताड़ित किया गया था। जिसके कारण उसने यह घटना की है। दिनेश ने मैसेज में अधिकारियों से न्याय दिलाने की गुहार की थी।