फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) पत्नी के वियोग में युवक प्रमोद कुमार ने फांसी लगाकर जान दे दी। कोतवाली मोहम्मदाबाद के मोहल्ला गांधीनगर निवासी 38 वर्षीय प्रमोद कुमार ने बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे में लगे गेट के ऊपर लगे वेंटिलेटर में रस्सी के सहारे फांसी लगा ली। आज सुबह जब छोटा भाई राजीव चाय पीने के लिए बुलाने गया तो उसने खिड़की से प्रमोद का शव फांसी से लटकते देखा।
सूचना मिलने पर पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की। भाई राजीव ने बताया कई महीनों से प्रमोद की पत्नी मनोरमा मायके से नहीं आ रही थी। शनिवार को प्रमोद फर्रुखाबाद ससुराल से पत्नी को बुलाने गया था लेकिन वह वापस नहीं आई। इसी को लेकर भाई परेशान रहता था प्रमोद के 13 वर्षीय पुत्र अंकुल तथा 10 वर्षीय पुत्री खुशी है उनको भी मनोरमा अपने साथ ले गई है। प्रमोद मजदूरी करता था वह तीन भाइयों में सबसे बड़ा था माता पिता की मृत्यु हो चुकी है।
हत्यारा गिरफ्तार
कोतवाली कायमगंज पुलिस ने ग्राम च्योलारा निवासी 65 वर्षीय राम नरेश को गिरफ्तार कर लिया है। रामनरेश को हत्या के मामले में आजीवन कारावास हो गया था। हत्या के आदेश के खिलाफ उसने अदालत में अपील की थी अपील खारिज हो जाने के बाद रामनरेश अदालत में हाजिर नहीं हुआ। अदालत ने उसके विरूद्ध वर्ष 2022 में गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। रामनरेश रिश्तेदारी आदि कई जिलों में नाम छिपाकर चोरी से रह रहा था।
हस्ताक्षर का शिक्षका गायब
ब्लॉक बढ़पुर के प्राथमिक विद्यालय अमेठी कोहना की शिक्षिका रितिका गुप्ता हस्ताक्षर करने के बाद स्कूल से गायब हो गई। निरीक्षण के दौरान जिला अधिकारी संजय कुमार सिंह ने उपस्थिति पंजिका देखी तो शिक्षिका का फर्जीवाड़ा पकड़ा गया। जांच में पाया गया कि सहायक अध्यापक रितिका गुप्ता के हस्ताक्षर तो हैं पर स्कूल में नही मिली। जिलाधिकारी ने वेतन पर रोक लगाने के साथ-साथ स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश दिए।
डीएम ने प्राथमिक विद्यालय सोता बहादुरपुर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नामांकन के सापेक्ष छात्र छात्राओं की उपस्थिति बहुत कम पाई गई। जिलाधिकारी ने अध्यापकों को निर्देशित किया कि अभिभावकों को प्रेरित कर छात्र-छात्राओं की उपस्थिति बढ़ाई जाए। एमडीएम रजिस्टर भी अपडेट नहीं पाया गया। जिलाधिकारी ने प्रधानाध्यापकों से कहा कि उपस्थिति रजिस्टर एवं एमडीएम रजिस्टर में पूर्वाहन में ही अटेंडेंस दर्ज की जाए।