पत्नी का किलर हिरासत में: पकड़े गए चोर, जेई का तबादला,  पुलिस चेकपोस्ट का उद्घाटन

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज) कोतवाली फतेहगढ़ के सिद्धार्थनगर नवदिया निवासी जितेंद्र सिंह पर पत्नी शोभा को मार डालने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। थाना नवाबगंज के ग्राम रायपुर नाहर सिंह की पुत्री शोभा का वर्ष 2013 में जितेंद्र सिंह से विवाह हुआ था। शोभा को कम दहेज के कारण प्रताड़ित किया गया। पुत्र पैदा होने व तबीयत खराब होने पर भी ससुराल में नहीं रहने दिया गया।

शोभा 2 साल तक मायके कभी भी जितेन्द्र शोभा को बुलाने नही गए परिजन बुलाते रहे। नरसिंह ने जितेंद्र पर कानूनी कार्रवाई की 2 साल के बाद कोर्ट के आदेश पर जितेंद्र शोभा के साथ किराये के मकान में रहने लगे। जितेंद्र सिंह आए दिन शोभा को धमकाते थे। पुलिस ने जितेन सिंह को हिरासत में लेकर महिला का पोस्टमार्टम कराया।

तीन चोर गिरफ्तार

कोतवाली फर्रुखाबाद पुलिस ने मोहल्ला गढी अब्दुल मजीद खां निवासी मोअज्जम पुत्र नुशरत एवं आदित्य कठेरिया पुत्र रमेश चंद को दूल्हे शाह की मजार के पास गिरफ्तार किया है। जिनके पास चोरी का प्रेशर कुकर एलईडी सेटअप बॉक्स गैस चूल्हा सिलेंडर मोटरसाइकिल तमंचा बरामद हुआ है। पुलिस ने थाना मऊदरवाजा हैबतपुर गढ़िया काशीराम कॉलोनी ब्लॉक नंबर 32 निवासी सुमित पुत्र राजू को डीपी बीपी ग्राउंड के निकट चोरी का मोबाइल सहित गिरफ्तार किया है।

2 बैटरी चोर गिरफ्तार

थाना जहानगंज पुलिस ने जनपद फिरोजाबाद थाना जसराना के ग्राम सलेमपुर निवासी शिवम उर्फ विनीत कुमार उर्फ शिवा एवं थाना उत्तर निवासी भूपेंद्र उर्फ़ बिट्टू को चोरी की चार बैटरी सहित भरतामऊ चौराहे से गिरफ्तार किया है।

विवादित जेई
का तबादला

विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता विवेक अस्थाना ने जसमई सबस्टेशन के जेई हरि ओम का सलेमपुर राजेपुर सब स्टेशन के लिए तबादला कर दिया है। सलेमपुर राजेपुर के जेई अब्दुल मजीद की जसमई सब स्टेशन में तैनाती की गई है।

चेकपोस्ट का उद्घाटन

पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने आज सायं थाना जहानगंज क्षेत्र में काली नदी पुल पर नवनिर्मित चेक पोस्ट का उद्घाटन किया। एसपी ने वृक्षारोपण कर सभी को वृक्षारोपण करने हेतु प्रेरित किया।

error: Content is protected !!