फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) जिले के आदर्श थाने की पुलिस ने मानवता की सारी हदें पार कर दी है। थाना पुलिस ने बेटी के शव के साथ पीड़ित होमगार्ड वीरेंद्र राजपूत को टरका दिया। एसपी के हडकाने पर थाना पुलिस ने देर शाम पंचनामा की कार्यवाही शुरू की है। थाना मऊदरवाजा के ग्राम रम्पुरा निवासी होमगार्ड जवान वीरेंद्र लोधी राजपूत ने 24 वर्षीय बेटी गीता देवी की शादी वर्ष 1917 में इसी थाने के ग्राम सलेमपुर रतन निवासी स्वर्गीय सुरेंद्र सिंह के पुत्र नितेश के साथ की थी।
वीरेंद्र ने बेटी की दहेज हत्या के मामले में ग्राम सलेमपुर रतन निवासी दीवान सिंह उनकी पत्नी द्रोपा देवी, नितेश व उसके भाई पवन के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। नाना दीवान सिंह व द्रोपा देवी ने नितेश व पवन को पाला है इसीलिए नाना नानी ने अपनी जायदाद की नितेश व पवन के नाम वसीयत कर दी। शादी के बाद दहेज को लेकर गीता को प्रताड़ित किया गया। गीता को कई बार दीवान सिंह ने घर से निकाल दिया था।
आज फतेहगढ़ कोतवाली में ड्यूटी के दौरान होमगार्ड वीरेंद्र को जानकारी मिली कि ससुराल वालों ने गीता को फांसी पर लटका कर मार दिया है। वह गीता को मुरारी हॉस्पिटल ले गए वहां गीता नहीं मिली। वीरेंद्र को डॉ हरिदत्त त्रिवेदी के अस्पताल के बाहर लोडर में गीता का शव रखा मिला। वीरेंद्र शव को लोडर से थाने ले गए थाना पुलिस ने होमगार्ड होने के बाद वीरेंद्र के साथ न्याय नहीं किया।
शव का पंचनामा न भरकर मानवता की सभी हदें लांघ दी। शाम 6.35 बजे वीरेंद्र ने फोन पर एफबीडी न्यूज़ को बताया कि थाने के दरोगा दिलीप कुमार फतेहगढ़ पीएम हाउस पर बेटी के शव का पंचनामा भर रहे हैं। थाना पुलिस ने मुझे लोहिया अस्पताल भेजा लोहिया अस्पताल बालों ने मुझे फतेहगढ़ पीएम हाउस भेजा। वीरेंद्र ने बताया कि मैं सुबह करीब 10 बजे ही बेटी के शव को लोडर में रखकर थाने ले गया था।
शव का पंचनामा न भरे जाने पर मैंने मऊदरवाजा थाना प्रभारी से बात की तो उन्होंने कोई कार्यवाही नहीं की। तब मैंने पुलिस अधीक्षक को घटना की जानकारी दी मुझसे कहा गया की तहसीलदार के न आने के कारण पंचनामा में विलंब हो रहा है। लेकिन अब बिना तहसीलदार की मौजूदगी में का पंचनामा भरा जा रहा है। यदि थाना पुलिस तुरंत ही थाने में ही पंचनामा भर लेती तो आज भी बेटी के शव का पोस्टमार्टम हो जाता।
बताया गया कि गीता की मौत के बाद उसका पति गायब हो गया पुलिस ने नाना नानी व देवर को थाने में बैठाया है। पुलिस अधीक्षक से घोर लापरवाह थाना प्रभारी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की गई है।