कायमगंज फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) विद्युत विभाग के भयभीत कर्मचारी करंट से मरने वाले युवक को देखने तक नहीं गए। बिजली के करंट से कोतवाली कायमगंज के ग्राम मद्दूपुर निवासी राजबहादुर राजपूत के 25 वर्षीय पुत्र बृजेश की मौत हो गई। बृजेश खेत से घर जा रहा था जब वह घर के निकट से गुजर रहा था तभी करंट लगने से पोल में चिपक गया पड़ोसी युवक राकेश बृजेश को बचाने गया तो बिजली ने उसे फेंक दिया।
गांव का युवक ननकू उर्फ आदेश बाइक से घटनास्थल से गुजर रहा था। उसने बृजेश को बचाने के लिए बाइक खड़ी की तभी बिजली ने उसे भी फेंक दिया। ग्राम हंसापुर गौराई के प्रधान राकेश कठेरिया ने रुटोल सब स्टेशन को घटना की जानकारी दी। लेकिन काफी देर बाद विद्युत की आपूर्ति बंद की गई। परिजनश बृजेश को सीएससी कायमगंज ले गए डॉ विपिन कुमार ने बृजेश को मृत घोषित कर दिया जिससे परिवार में कोहराम मच गया।
बृजेश की पत्नी नेहा ने मीडिया को बताया कि करीब एक घंटे बाद बिजली की लाइन काटी गई। जिसके कारण पति मौके पर ही बेहोश पड़े रहे। यदि तुरंत ही उपचार मिल जाता तो शायद उनकी जान बच सकती थी। पुलिस ने बृजेश के शव का पोस्टमार्टम कराया है। बताया गया कि गांव में 11हजार की लाइन के तार काफी नीचे लटक रहे हैं।
खंबे में करंट आने की शिकायत की गई थी लेकिन विद्युत विभाग की ओर से कोई कार्यवाही नहीं की गई। गुस्साए ग्रामीणों ने दोषी विद्युत विभाग कर्मचारियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग की है।
चीनी मिल में मिस्त्री की मौत
कायमगंज चीनी मिल के हौद में डूब कर मिस्त्री बबलू जायसवाल की मौत हो गई। सूचना मिलने पर सीओ सोहराब आलम फॉरेंसिक टीम को लेकर मौके पर पहुंचे। सीओ ने बताया कि मृत युवक के पास मोबाइल फोन मिला जिस पर बात करने पर परिजनों ने बताया कि बबलू जनपद लखीमपुर खीरी थाना गोला के मोहल्ला कुम्हारन टोला निवासी राजेश का पुत्र है।
मिस्त्री बबलू कायमगंज चीनी मिल में नौकरी की तलाश में 8 जून को घर से निकला था। सीओ ने बताया की पैर फिसल जाने से बबलू हौद में डूब कर मर गया है पोस्टमार्टम से असलियत का पता चलेगा।