पुलिस का खेल: लूट की घटना चोरी में बदली, सोनिया व राहुल गाली देने की शिकायत

मोहम्मदाबाद फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज) कोतवाली मोहम्मदाबाद पुलिस ने लूट की घटना को चोरी में बदलकर बडा खेल किया है। थाना शमशाबाद के ग्राम सिरपालपुर निवासी उपेंद्र कुमार मोहम्मदाबाद क्षेत्र के गांव लखरौआ में शराब ठेके पर सेल्समैन की नौकरी करता है। रविवार रात्रि 9.44 पर बाइक से 3 युवक शराब ठेके पर पहुंचे उन्होंने शराब के 2 पौवा खरीदें। उसके बाद एक युवक ने सेल्समैन उपेंद्र को तमंचा लगाकर मां डालने के लिए धमकाया।

भयभीत सेल्समैन ने कोई विरोध नहीं किया लुटेरे गोलक में रखे 118000 रुपए लूट ले गए। पीड़ित सेल्समैन ने तुरंत ही कायमगंज निवासी दुकान मालिक शिवम दीक्षित को लूट की जानकारी दी। शिवम ने इसकी सूचना थाना पुलिस को दी थाना पुलिस ने मौके पर जांच पड़ताल की। थाना पुलिस ने सेल्समैन उपेंद्र से जबरन चोरी की तहरीर लिखवाई।प्र भारी निरीक्षक अमरपाल सिंह ने मीडिया को बताया कि उपेंद्र ने चोरी की तहरीर दी है।

सोनिया व राहुल दी गई गालियां

कांग्रेस पार्टी के ब्लॉक मोहम्मदाबाद अध्यक्ष सुधीर अग्निहोत्री उर्फ संजू ने अपने ही ग्राम सलेमपुर निवासी जयप्रकाश दीक्षित एवं विद्याधर दीक्षित के विरुद्ध कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया है। शिकायत के मुताबिक के उक्त दोनों लोग प्रतिदिन कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी एवं पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी को गाली गलौज कर अपमानित भाषा का प्रयोग करते हैं।

जिससे मैं एवं कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता बहुत आहत है एवं अपमानित महसूस करते है। संजू ने बताया कि उक्त लोग मेरे मना करने के बावजूद भी कांग्रेश पार्टी के दोनों पूर्व अध्यक्ष को गंदी गालियां देते हैं। मैंने कई बार इन लोगों को गालियां देने से मना किया तो उक्त लोग मुझे भी अपमानित करने लगते हैं। इस घटना से कांग्रेस पार्टी के सभी कार्यकर्ता बहुत आहत हैं।

क्योंकि राहुल गांधी की दादी श्रीमती इंदिरा गांधी एवं पिता राजीव गांधी देश के लिए शहीद हुए। ऐसे लोगों के लिए उक्त लोग गालियां देते हैं जोकि सभ्य समाज के लिए निंदनीय है। संजू अग्निहोत्री ने बताया कि अगर रिपोर्ट दर्ज नहीं होती है तो मैं वरिष्ठ अधिकारियों को भी अवगत कराऊंगा।कोतवाली प्रभारी अमर पाल सिंह ने मीडिया को बताया कि मामले की जांच की जा रही है जांच के बाद कार्यवाही होगी।

error: Content is protected !!