लाखों कीमती मक्का से भरा ट्रक तालाब में गिरा:  बच गया ड्राइवर: अमानक धर्मकांटों से जाम

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) लाखों रुपए कीमती मक्का से भरा ट्रक तालाब में जा गिरा हादसे में ड्राइवर बाल-बाल बच गया। ड्राइवर विनोद ट्रक नंबर यूपी 76 टी/ 9761 में मक्का लादकर सातनपुर मंडी से बाईपास धर्म कांटा ले जा रहा था। ट्रक बीती रात ढिलावल चौराहे के निकट बाईपास मार्ग से गुजर रहा था। उसी समय अनियंत्रित ट्रक बाईपास मार्ग के किनारे काफी गहरे तालाब में जा गिरा।

हादसे के दौरान ड्राइवर ने किसी तरह बाहर निकल कर जान बचाई। ट्रक में करीब 6 लाख कीमती मक्का लदी है। सुबह से ट्रक को देखने वालों का तांता लगा रहा। ट्रक मुरास निवासी अरुण प्रताप सिंह का है वह ट्रक को निकलवाने के लिए मौके पर डटे है। अरुण सिंह ने बताया कि जहानगंज निवासी ड्राइवर विनोद सातनपुर मंडी से 30 टन मक्का की बोरी लादकर बाईपास धर्म कांटे पर तौल कराने के लिए ले जा रहा था।

रात करीब 10.30 बजे ट्रक तालाब के निकट से गुजर रहा था उसी समय सामने से आए स्कार्पियो सवार लोगों ने ड्राइवर पर ट्रक पीछे करने का दबाव बनाया। जब ड्राइवर ट्रक को बैक कर रहा था उसी समय अनियंत्रित ट्रक तालाब में जा गिरा। बाईपास के ग्राम कुइबूट एवं ग्राम नगला खैरबंद के सामने अमानक धर्म कांटा लगाए गए हैं। कुइयांबूट का धर्म कांटा बाईपास की सरकारी जमीन पर बना है धर्म कांटा के नीचे ही नीचे से नाला बना है।

तौल कराने के लिए दोनों धर्म काटों पर वाहन को सीधे ले जाया जाता है। तौल होने पर वाहन बैक किया जाता है जिसके कारण वाहन की तौल कराने में तो 3 गुना से अधिक समय लगता है। मालगाड़ी पर मक्का लोड कराने के लिए ढिलावल चौराहे से जसमई तिराहे के निकट तक पचासों ट्रक एवं ट्रैक्टरों की लंबी लाइन करीब 24 घंटे तक लगी रहती है।

जिससे सड़क पर यातायात बाधित रहता है बताया जाता है कि अधिक कमाई करने के प्रयास में ट्रक एवं ट्रैक्टरों पर ओवरलोड मक्का एवं गेहूं लादा है। जसमई तिराहा एवं ढिलावल चौराहे पर पुलिस फोर्स के अलावा ट्रैफिक पुलिस तैनात रहती है। लेकिन पुलिस वाले मुट्ठी गर्म करने के कारण आंखें बंद कर लेते हैं जिसका खामियाजा राहगीरों को उठाना पड़ रहा है। थाना पुलिस भी इस मामले में काफी निष्क्रिय है।

error: Content is protected !!