कालाबाजारी करने वाले फार्मासिस्ट के आवास में दवाओं का अवैध स्टाक: देढ सप्ताह से डॉक्टर गायब

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) जिलाधिकारी के निर्देश पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शमशाबाद पर की गई छापेमारी में स्वास्थ्य विभाग की पोल खुल गई। दबाव की कालाबाजारी करने वाले चर्चित फार्मासिस्ट के आवास में सीएससी की दवाओं का अबोध स्टाक मिला। जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने आज दोपहर बाद 1.12 बजे शमशाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर अचानक छापा मारकर व्यापक जांच पड़ताल की।

सीएचसी में तैनात कार्मिको की उपस्थिति औचक रूप चेक की गई। डा0 निशा सिंह, दन्त चिकित्सक 4 जुलाई से लगातार बिना किसी अवकाश के अनुपस्थित थी। शिवरतन डब्लू/एस भी अनुपस्थित पाये गये। डीएम ने कायमगंज के उप जिला अधिकारी यदुवंश को बुलाकर फार्मासिस्ट विजय यादव के परिसर में निर्मित सरकारी आवास का व्यापक निरीक्षण कराया।

फार्मासिस्ट विजय यादव के आवास में अनाधिकृत रूप से काफी मात्रा में सरकारी औषधियाॅ रखी हुई थी। विजय यादव फार्मासिस्ट के संबंध में निरन्तर शिकायते प्राप्त हो रही थी कि वह सरकारी औषधियों की बिक्री अपने सरकारी आवास से करके अनुचित धन अर्जित करते हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर आने वाले मरीजो को औषधियों से वंचित करते हैं।

जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी को समस्त प्रकार की औषधियों की सूची बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिया। मुख्य चिकित्साधिकारी को भी मौके पर पहुॅंचकर कठोर वैद्यानिक दण्डात्मक कार्यवाही करने की हिदायत दी गई। अनुपस्थित दन्त चिकित्सक डा0 निशा सिंह एवं डब्लू/एस श शिवरतन के वेतन आहरण पर रोक लगाने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिये गये। जिले के अनेकों अस्पतालों के फार्मासिस्ट हजारों रुपए कीमती दवाओं का स्टॉक अपने आवास पर रखते हैं।

वह अपने शुभचिंतकों को दवाइयां देकर वाहवाही लूटते हैं। सरकारी दवाइयों को बाजार में बेचकर अच्छी खासी कमाई भी करते हैं। भाजपा सरकार में सरकारी कर्मचारियों के मजे हैं वह रिश्वत लेकर सीना तान कर भ्रष्टाचार कर काफी ऊपरी आमदनी करते हैं। भाजपा नेता उनका बाल बांका भी नहीं कर पा रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी को अपराधियों के साथ ही इन सफेदपोश कर्मचारियों पर भी बुलडोजर चलाना चाहिए।

error: Content is protected !!