शिक्षिका को अश्लील मैसेज व फोटो डालने वाले पर केस: छात्रा का अश्लील वीडियो वायरल

मोहम्मदाबाद फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) मोहम्मदाबाद कोतवाली के ग्राम मौधा निवासी प्रकाश सिंह की पुत्री मोनिका ने ग्राम नवादा अतनपुर निवासी पति अमित जेठ अवनीश कुमार ससुर मेवाराम सास सोनकली व ननद निशा के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। निशा का वर्ष 2014 में अमित से विवाह हुआ था 6 साल का बेटा है।

वर्ष 2018 में निशा की प्राइमरी स्कूल में अध्यापक पद पर नियुक्ति हो गई वह समय जनपद कन्नौज कोतवाली क्षेत्र मऊ के नगला दुर्गा स्थित स्कूल में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत है। निशा की नौकरी लगने के बाद आरोपी उससे रुपए देने का दबाव बनाने लगे मना करने पर उसकी पिटाई की गई। तब भयभीत निशा पति के नाम रुपए भेजने लगी अविवाहित निशा की शादी के लिए अतिरिक्त रुपयों की भी मांग की।

अमित शराब पीने के लिए भी रुपए मांगने लगा मजबूरन निशा छिबरामऊ में किराए पर रहने लगी। अमित ने निशा को गंदे व अश्लील संदेश एवं फोटो भेज गाली गलौज कर जान से भी मारने की धमकी दी। अमित ने अपनी महिला मित्रों के साथ खुद के नाजायज संबंधों के संदेश व फोटो भी निशा को भेजें।

मानसिक रूप से प्रताड़ित निशा अवसाद की स्थिति में पहुंच गई। निशा ने सास और ससुर को भी घटना की जानकारी दी लेकिन वह अमित का ही साथ दिया और निशा पर वेतन के रुपए देने का दबाव बनाया। कोतवाली पुलिस ने निशा की रिपोर्ट दर्ज नहीं की तब उसने अपर पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई। एसपी के आदेश पर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज की है।

छात्रा का गंदा वीडियो वायरल

कोतवाली कायमगंज क्षेत्र में रहने वाली छात्रा ने मोहल्ला झील निवासी सागर पुत्र महेश के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। सागर ने स्कूल जाते समय रास्ते में छात्रा के साथ छेड़खानी की और दुपट्टा खींचकर गंदा वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। विरोध करने पर सागर ने छात्रा के भाई को तमंचा दिखाकर धमकाया। छात्रा के साथ जबरदस्ती करने की भी कोशिश कर जान से भी मार डालने की धमकी दी। छात्रा जब भी घर से बाहर निकलती है तो सागर जबरदस्ती करना चाहता है।

error: Content is protected !!