कमालगंज फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) जायदाद की रंजिश है थाना कमालगंज के ग्राम खेरे नगला निवासी संतराम राजपूत के अविवाहित 25 वर्षीय पुत्र कमलेश की हत्या कर शव को बक्से में बंद कर दिया गया। कमलेश कमालगंज रेलवे रोड निवासी पत्रकार मोहन दुबे के घर पर नौकरी करता था। कमलेश के मां बाप भाई बहन नहीं है गांव में उसके नाम मकान वह खेत है चाचा गिरीश खेती करते हैं।
कमलेश कभी कभार गांव जाकर वापस उसी दिन लौट आता था। कमलेश आज मोहन के घर से सुबह 10 बजे चाचा गिरीश के यहां गया। गांव वालों ने कमलेश को को घर जाते देखा। जायदाद की रंजिश में कमलेश की हत्या की गई और शव को नीचे कमरे में रखे बक्से में बंद कर दिया गया। बक्से के एक गुंडे में ताला भी लगाया गया। मोहन दुबे को गिरीश ने घर पर कमलेश के न आने की जानकारी दी तो मोहन ने थाने में कमलेश की गुमशुदगी की सूचना दी।
थाना प्रभारी ने खुदागंज चौकी इंचार्ज आनंद कुमार शर्मा को जांच के लिए गांव भेजा। श्री शर्मा ने गांव में कमलेश को तलाश किया किसी पड़ोसी ने पुलिस को बताया कि कमलेश बक्से में बंद है। इसी सूचना पर चौकी इंचार्ज ने दो मंजिला मकान पर कमलेश व बक्से को तलाश किया। जब पुलिस ने नीचे वाले कमरे में जाकर बक्सा देखा पुलिस ने चाबी मंगा कर जब बक्सा खोला तो कमलेश बक्से में मृत देखकर पुलिस के होश उड़ गए।
बताया गया है इदरीश के परिवार के बच्चों ने ही पड़ोस के लोगों को कमलेश के बक्से में बंद होने की जानकारी दी थी। चर्चा है कि गिरीश ने जायदाद हड़पने की रंजिश में भतीजे की हत्या की है। यदि रात गुजर जाती तो कमलेश के शव को गायब कर दिया जाता। घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यालय से पुलिस अधीक्षक विकास कुमार घटनास्थल के लिए रवाना हो गए। सीईओ अमृतपुर एवं फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल जांच पड़ताल शुरू कर दी है पुलिस ने गिरीश को हिरासत में ले लिया है।