फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) कोतवाली फतेहगढ़ के ग्राम सरह निवासी ब्रजनंदन शुक्ला व उनके बेटे चंदन की हत्या का मामला मुख्यमंत्री के पास पहुंच जाने से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। पुलिस सुरक्षा में चंदन के शव का गांव में दाह संस्कार किया गया। जिला पुलिस से न्याय न मिलने के कारण ब्रजनंदन के बेटे गोविंद शुक्ला ने बीते दिन लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी से भेंट की। गोविंद ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि 23 जुलाई को पुलिस चौकी के निकट ही पिता ब्रजनंदन व भाई चंदन पर जबरदस्त फायरिंग की गई थी।
पिता की उसी दिन मौत हो गई जबकि भाई की बीती रात लखनऊ लाते मौत हुई है। गोविंद ने भाई की मौत के मामले में धारा बढ़ाने, किसी भी आरोपी को मुकदमे से न निकाले जाने, फरार हमलावरों को गिरफ्तार किए जाने व परिवार को सुरक्षा देने के साथ ही 50 लाख की आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग की गई। गोविंद ने सीएम को अवगत कराया की घटना से पूर्व भी विरोधियों ने पिता पर हमला किया था यदि पुलिस उसी दिन रिपोर्ट दर्ज कर लेती तो इतनी बड़ी घटना नहीं होती।
गोविंद ने आरोप लगाया की चौकी के पुलिस कर्मियों चौकी इंचार्ज ने विरोधियों से रुपए लेकर हत्याकांड करवाया है। मुख्यमंत्री ने गोविंद को न्याय दिलाने का वादा किया। सीओ अमृतपुर रविंद्र नाथ राय कादरी के थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विनोद कुमार शुक्ला चंदन का पोस्टमार्टम कराकर शव बीती रात पांचाल घाट श्मशान घाट पर रखा। ट्रेन से आए परिजन आज सुबह श्मशान घाट पहुंचे तो उन्होंने शव यहां लाने के लिए पुलिस से नाराजगी जाहिर की।
गुस्साए परिजन डीएम व एसपी के आवास पर पहुंचे। डीएम से भेट न होने पर उनके आवास पर धरना देकर हंगामा मचाया। इसी दौरान परिजनों की सीओ अमृतपुर से नोकझोंक हुई। एसपी एसपी एडीएम व सिटी मजिस्ट्रेट डीएम के आवास पर पहुंचे। जिन्होंने पीड़ित परिवार के 5 लोगों से डीएम से भेंट कराई। परिजनों ने डीएम से सुरक्षा के लिए असलाह के लाइसेंस दिए जाने चंदन के दो बच्चों को पत्नी के भरण-पोषण के लिए आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग की।
डीएम ने पीड़ितों को की मदद करने का भरोसा दिलाया। पुलिस ने पीड़ितों को चेतावनी दी कि यदि अब कोई बवाल किया तो कार्रवाई करेंगे। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में चंदन के शव को ग्राम सरह ले जाया गया। वहां परिजनों ने सायं करीब 4.30 बजे शव का दाह संस्कार कर दिया। पीड़ित परिजनों ने मीडिया को बताया कि आरोपी चौकी के सिपाही चौकी इंचार्ज व फतेहगढ़ कोतवाली के इंस्पेक्टर एक ही जाति के हैं। जिन्होंने आपस में सांठगांठ करके इतनी बड़ी वारदात कराई है।