फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) पुलिस ने हमलावर होकर झगड़ा फसाद करने वालों पर केस दर्ज कर तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। बजरिया चौकी इंचार्ज अमित गुप्ता ने मोहल्ला तकिया नसरत शाह निवासी अशफाक के पुत्रों अकरम असलम अशरफ अफसर, गुड्डू उर्फ रहीस अजय पुत्रगण फैयाज, अन्नी उर्फ अमन अनूप पुत्रगण हरीराम मोहल्ला हाता मिंडू खां निवासी सौरभ पुत्र प्रदीप एवं 8-10 अज्ञात लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है।
घटना के मुताबिक बीती रात दोनों पक्ष जमीन के विवाद को लेकर आपस में गाली गलौज लड़ाई झगड़ा कर रहे थे। मौके पर पहुंचे बजरिया चौकी इंचार्ज अमित कुमार गुप्ता ने दोनों पक्षों को को समझाया लेकिन वह लोग नहीं माने। दबंग आरोपी पुलिस पर हमलावर होकर झगड़ा फसाद करने को आमादा हो गए। तब चौकी इंचार्ज ने थाने से अतिरिक्त पुलिस बल मंगाया।
इसी दौरान हमलावर गाली गलौज झगड़ा व पत्थरबाजी करते हुए भाग गए। पुलिस ने एक पक्ष के गुड्डू उर्फ रईस एवं अकरम अंसारी तथा दूसरे पक्ष के अजय वाल्मीक को गिरफ्तार कर चालान कर दिया।