फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के 3 छात्र सहित चार किशोरों के गायब हो जाने से परिजन काफी परेशान हो गए हैं। ग्राम मॉडल शंकरपुर निवासी शिव कुमार शाक्य ने 15 वर्षीय पुत्र रितेश कुमार उर्फ सुदामा के गायब हो जाने की गुमशुदगी दर्ज कराई है। ग्राम मौधा स्थित शक्ति सैनिक इंटर कॉलेज का छात्र रितेश 2 अगस्त को सुबह 8 बजे पढ़ने गया था लेकिन वह कॉलेज नहीं पहुंचा।
परिजनों ने रितेश को काफी तलाश किया। ग्राम ईसेपुर निवासी 14 वर्षीय अनुपम उर्फ राम जी, हनुमान सिंह का 13 वर्षीय पुत्र शिवम उर्फ रोहन एवं राजू का 14 वर्षीय पुत्र नकुल बीते दिन बिना बताए कहीं चले गए हैं। अनुपम के भाई अभय प्रताप सिंह ने तीनों की गुमशुदगी दर्ज कराने के लिए पुलिस को तहरीर दी है। बताया गया है कि अनुज ग्राम करथिया स्थित एनएससी पब्लिक स्कूल में कक्षा 7 का छात्र है।
जबकि नकुल जूनियर हाई स्कूल कक्षा 7 में पड़ता है। बताया गया है कि शिवम अपराधी प्रवृत्ति का नशेड़ी है शिवम ही अनुज व नकुल को बहला-फुसलाकर कहीं ले गया है। एक सप्ताह पूर्व शिवम नकुल को लेकर गायब हो गया था जब वह अनुज को बुलाने गया था तभी पकड़ा गया था। अभय प्रताप सिंह ने बताया कि कल मौका मिलने पर अनुज साथियों के बहकावे में आकर चला गया है। यदि किसी व्यक्ति को इन तीनों किशोरों के बारे में पता चले तो वह मेरे फोन नंबर 73 4775 5309 सूचना देने की मेहरबानी करें।
नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी
कोतवाली मोहम्मदाबाद के ग्राम बिहार निवासी मनीष कुमार से नौकरी लगवाने के नाम पर 5.60 लाख रुपयों की ठगी कर ली गई। मनीष ने इस मामले में जनपद मैनपुरी इटावा रोड बेबर वार्ड नंबर 4 आदर्श पब्लिक स्कूल गली निवासी राहुल यादव उर्फ कन्हैया उसके पिता राम प्रताप एवं भाई मोनू के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है।