फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) थाना मऊदरवाजा पुलिस ने ग्राम गुतासी में गीता की गोली मारकर हत्या किए जाने के मामले में उसके पति अरुण गंगवार को गिरफ्तार कर लिया है। मालूम हो कि 30 वर्षीय श्रीमती गीता का गांव के बाहर खेत में लहूलुहान मिला था। थाना मऊदरवाजा पुलिस की कार्रवाई पर विश्वास करें तो पुलिस ने अरुण को आज सुबह 10.13 बजे सीपी इंटरनेशनल कॉलेज मोड़ ग्राम गुतासी के पास से गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने अरुण की निशा देही पर हत्या में प्रयोग किया गया 315 बोर का तमंचा व दो कारतूस एवं दोनों खोखे चाचा सीमेंद्र के खेत की मेड के किनारे पड़ी लकड़ियों से बरामद किया है। थाना पुलिस द्वारा मीडिया को उपलब्ध कराई गई हत्या की वजह भी काफी दिलचस्प धनारी गई। अरुण का कहना है कि मुझे पत्नी गीता के चाल चलन व चरित्र पर शक था। जिसको लेकर मेरी उससे आए दिन लड़ाई होती थी वह किसी न किसी बहाने से घर के बाहर जाती थी।
मेरे मना करने पर भी नहीं मानती थी मुझे संदेह था कि उसके कई लोगों के साथ अवैध संबंध है। 31 जुलाई को मेरी पत्नी रात करीब 2 बजे घर में शौचालय होने के बावजूद अकेले शौच करने के बहाने जंगल में गई थी। मैं भी पीछे-पीछे उसे देखने के लिए गया था कुछ दूरी पर खड़े होकर मैं देखने लगा। मुझे ऐसा लगा कि वह किसी से बात कर रही है मैं चुपके से झाड़ियों के पीछे से गया और पत्नी गीता की पीठ में गोली मार दी।
वह वहीं पर गिर गई फिर मैंने दूसरी गोली उसकी खोपड़ी में मारी। मरा समझकर मैं वहां से भाग गया और अपने चाचा सीमेंद्र के खेत के पास लकड़ियों में तमंचा व कारतूस छिपाकर घर जाकर चुपचाप लेट गया। मैंने सुबह 5 बजे पत्नी को ढूंढने का नाटक किया था कि मेरी पत्नी की किसी ने हत्या कर दी है। मालूम हो की पुलिस ने एक अगस्त को अरुण के साथ ही उसके युवा पुत्र आर्यन को गांव से थाने ले गई थी।
पुलिस ने दूसरे दिन अरुण के घर की तलाशी ली थी तलाशी में ही पुलिस को हत्या में प्रयोग किया गया तमंचा कारतूस मिल गये थे। ग्रामीणों के मुताबिक अरुण के घर से बरामद सामान को पुलिस कई पोटली में ले गई थी। पुलिस को गीता के रक्त रंजित कपड़े टूटी चूड़ियां आदि सामान भी मिला था। ग्रामीणों के मुताबिक अरुण का अपनी भाभी से अवैध संबंध थे गीता अवैध संबंधों का विरोध करती थी इसीलिए गीता अरुण की आंखों में खटक रही थी। गीता की हत्या में अरुण के परिजनों का भी हाथ है।
युवक ने फांसी लगाई
थाना मऊदरवाजा के ग्राम पचपुखरा निवासी विश्वनाथ शाक्य के 20 वर्षीय नशेड़ी पुत्र सुधांशु ने बीती रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजन कमलेश शाक्य ने सुबह सुधांशु के बंद गेट में धक्का मारा तो दरवाजा खुल गया। सुधांशु का शव पंखे से रस्सी के सहारे लटक रहा था। सुधांशु के पिता बड़े बेटे हिमांशु के साथ लुधियाना में रहते हैं यहां सुधांशु अकेले रहकर मजदूरी करके गुजारा करता था। पड़ोसियों ने शव का पोस्टमार्टम न कराए जाने को कहा चौकी इंचार्ज ने पंचनामा भर शव परिजनों को सौंप दिया।