महाविद्यालय भवन पर कब्जा करने वालों पर केस दर्ज:  बाइक से जाते पकड़े गए गांजा तस्कर

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) दबंगों ने कोतवाली मोहम्दाबाद के ग्राम दरियापुर मसमूले हुसैनपुर स्थित चौधरी मिढई सिंह महाविद्यालय भवन पर जबरन कब्जा कर लिया गया। जनपद मैनपुरी थाना बेवर के ग्राम नगला मुरार निवासी सचिन यादव ने गांव के राजपाल सिंह यादव के पुत्र गोपाल गोविंद राहुल रोहित एवं प्रदीप व उसके पिता सुरेश सिंह के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है।

घटना के मुताबिक सचिन 3 जुलाई को विद्यालय में ताला लगा कर मैनपुरी घर चले गए थे। जब वह 4 जुलाई को विद्यालय गये तो उन्होंने देखा कि आरोपियों ने जबरन विद्यालय पर कब्जा कर लिया। सचिन ने जब इसका विरोध किया तो उक्त सभी लोगों ने सचिन को विद्यालय में घुसने नहीं दिया और जान से मारने की नियत से गाली गलौज करते हुए मारने दौड़े। सचिन ने भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई।

इसके बावजूद अभियुक्तों ने लाठी-डंडों एवं धारदार हथियारों से काफी दूर तक सचिन का पीछा किया। और धमकी दी यदि विद्यालय परिसर में अथवा आसपास दिखाई पड़े तो जान से मार देंगे। सचिन ने रिपोर्ट में आरोप लगाया कि उक्त लोग दबंग व गुंडा किस्म के हैं उन्होंने पुलिस से विद्यालय को कब्जा मुक्त कराए जाने की फरियाद की है।

सचिन ने एफबीडी न्यूज को बताया कि नगला घुरुआ निवासी मैनेजर रामसेवक यादव ने महाविद्यालय का निर्माण कराया था जो चालू नहीं हो सका। मेरे पिता ने वर्ष 2021 में 18 बीघा जमीन में बने महाविद्यालय को खरीदा जिसमें करीब एक दर्जन कमरे हैं। विद्यालय पर कब्जा करने वाले रामसेवक यादव की देखरेख करते थे वह लोग मेरे परिवार के ही हैं।

गांजा तस्कर गिरफ्तार

थाना कमालगंज पुलिस ने खुदागंज बैरियर के निकट 2 लाख कीमती 20 किलो गांजा ले जाते समय विनोद एवं सर्वेश को गिरफ्तार किया है। बताया गया है कि कोतवाली कन्नौज के रंगियनपुरवा तिलिया सरायमीरा निवासी विनोद पुत्र वीरा एवं गौरी शंकर मंदिर के निकट लुधपुरी में रहने वाला सर्वेश पुत्र प्यारेलाल बेचने के लिए गांजा बाइक से लेकर जा रहे थे।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में गांजे की कीमत दो लाख बतायी गयी। पुलिस ने पल्सर बाइक को सीज कर दिया।

error: Content is protected !!