फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) पुलिस विभाग ने पीड़ितों को न्याय में विलंब होने के कारण नई व्यवस्था की शुरुआत की है। अब पुलिस अधीक्षक विकास कुमार जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारियों थानाध्यक्षों के साथ प्रत्येक कार्य दिवस सुबह 10 बजे से 12 बजे तक ऑनलाइन वीडियो कांफ्रेंसिंग का पीड़ितों से सीधे संवाद करेंगे।
एसपी इन पीड़ितों की शिकायतों का तुरंत निस्तारण करने की नई पहल का शुभारंभ करेंगे। पुलिस प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अक्सर देखने में आया है कि जनपद के शिकायतकर्ता समय के अभाव एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय फतेहगढ़ की अधिक दूरी होने के कारण अपनी समस्याओं को समय से उच्चाधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत नहीं कर पाते थे। शिकायतकर्ताओं की इन समस्याओं को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा मुख्यालय से दूर रहने वाले शिकायत कर्ताओं की समस्याओं के निस्तारण हेतु जनपद में ऑनलाइन सुनवाई प्रणाली की पहल की गई है।
इस पहल के माध्यम से एसपी जिले के उच्चाधिकारियों से ऑनलाइन वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए एक ही समय में वादी, प्रतिवादी एवं जांचकर्ता अधिकारी से सीधे संवाद करेंगे और शिकायत कर्ताओं की समस्याओं का तुरंत निस्तारण करेंगे।