फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) भाजपा सांसद मुकेश राजपूत ने आज सुबह झंडी दिखाकर प्रयागराज के लिए कालिंद्री एक्सप्रेस को रवाना किया। नए रूट पर जाने के लिए कालिंद्री एक्सप्रेस के इंजन को फूलों से सजाया गया। सांसद मुकेश राजपूत ने सुबह 6.05 हरी झंडी हरी झंडी दिखाई। कालिंद्री एक्सप्रेस के रवाना होते ही भाजपा नेता एवं कार्यकर्ताओं ने मोदी जिंदाबाद, योगी जिंदाबाद एवं मुकेश राजपूत जिंदाबाद के नारे लगाए।
इस दौरान भाजपा के जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता सांसद के भतीजे राहुल राजपूत, पूर्व विधायक कुलदीप गंगवार, महेंद्र कटियार, राजकुमार वर्मा आढती, सभासद विश्वनाथ राजपूत, अतुल शंकर दुबे, अनिल कुमार तिवारी, सभासद पति उमेश पूर्व सभासद परसोत्तम वर्मा, पप्पू सोनी एवं रेलवे के अधिकारी मौजूद रहे। मालूम हो कि कालिंद्री एक्सप्रेस 9.35 बजे कानपुर सेंट्रल स्टेशन एवं 12.05 बजे प्रयागराज रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।
यही ट्रेन शाम 3.50 बजे प्रयागराज से रवाना होगी जो 6.10 बजे कानपुर सेंट्रल से चलकर 7.45 बजे फर्रुखाबाद स्टेशन पहुंचेगी। फर्रुखाबाद से कालिंद्री एक्सप्रेस का समय 6 बजे है आज पहले दिन ही ट्रेन 5 मिनट विलंब से रवाना हुई। प्रयागराज के लिए सीधी ट्रेन चलने के कारण जनपद वासियों को काफी सुविधा मिलेगी। कानपुर में ट्रेन बदलने में काफी परेशानी होती थी।