फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अतुल दीक्षित ने अपनी पत्नी आदि सभासदों को मोहरा बनाकर नगर पंचायत संख्या की अध्यक्ष के विरुद्ध मोर्चा खुलवाया है।
अतुल दीक्षित ने वार्ड नंबर 15 बिसारी देवी नगर की सभासद श्रीमती सीमा दीक्षित पत्नी की जगह स्वयं नगर पंचायत संकिसा में दखलअंदाजी करना चाहते हैं। भाजपा नेता अतुल दीक्षित बीते दिन 5 सभासदों को लेकर अधिषासी अधिकारी डा0 कल्पना वाजपेयी से मिले।
उन्होंने समस्याओं के संबंध में अधिषासी अधिकारी को ज्ञापन दिया। ईओ ने समस्याओं का समाधान करने का वादा किया। इसी दौरान श्रीमती सीमा दीक्षित के लेटरपैड पर एक अन्य प्रार्थना पत्र दिया गया। दोनों प्रार्थना पत्रों पर द्रोपती नगर के सभासद नीलू यादव, विष्णु नगर के सभासद अजीत कुमार, शहीद नगर की सभासद श्रीमती सीमा गौतम, अवंतीबाई नगर की सभासद श्रीमती सुमन, महारानी लक्ष्मीबाई नगर के सभासद अखिलेश पांडे, सर्वोदय नगर के सभासद अतुल कुमार।
सुभाष नगर की सभासद श्रीमती मोहिनी देवी, बौद्ध नगर के सभासद महिपाल सिंह एवं बिसारी देवी नगर की सभासद श्रीमती सीमा दीक्षित 10 सभासदों के हस्ताक्षर दर्शाए गए। जबकि नगर पंचायत में सभासदों की संख्या 15 है। मांग पत्र में शेष धनराशि के अलावा वर्ष 2023 /2024 में आयी धनराशि का पूर्ण ब्यौरा उपलब्ध कराए जाने, नगर पंचायत में कुल कर्मचारियों की संख्या व उनके तैनाती स्थान व कर्मचारियों को मिलने वाले वेतन का पूर्ण ब्यौरा उपलब्ध कराये जाने।
नगर पंचायत में छोटे-बड़े वाहनों का ब्यौरा उपलब्ध कराए जाने, नगर पंचायत के अस्थाई कार्यालय के कुल आय व खर्चों का पूर्ण विवरण व कार्यालय में आने वाले प्रतिदिन के हिसाब से होने वाले दैनिक खर्चों का पूर्ण विवरण उपलब्ध कराए जाने की मांग की गई। सभासदों की ओर से नवगठित बोर्ड के अध्यक्ष व सभासदों के शपथ ग्रहण के उपरांत नगर पंचायत के किस वार्ड में कुल कितने नल रिबोर कराए गए उनके स्थान व अलग-अलग नलों का खर्चों सहित पूर्ण व स्पष्ट विवरण उपलब्ध कराए जाने की मांग की गई।
सभासदों ने कहा कि हमें बताया जाए कि आज तक सभी खर्चे बिना किसी समिति के गठन के बिना क्यों किया जा रहे हैं समिति का गठन क्यों नहीं किया जा रहा है। हम सभासद मांग करते हैं कि जब तक बोर्ड में समितियां का गठन न हो तब तक दैनिक आवश्यक कार्यों को छोड़कर से सभी निर्माण आदि कार्य रोक दिए जाएं। अंत में सभासदों ने चेतावनी दी है कि सवालों का स्पष्ट जवाब न मिलने तक हम सभी लोग बोर्ड की होने वाली बैठकों का बहिष्कार करते रहेंगे।
श्रीमती सीमा दीक्षित के लेटरपैड पर की गई शिकायत में सफाई कर्मचारियों पर काम चोरी का आरोप लगाते हुए कहा गया कि सभासदों का सफाई कर्मचारियों पर कोई अंकुश नहीं रहता। सफाई कर्मचारियों को वेतन देने से पूर्व सभासदों से भी संतुष्ट का प्रमाण पत्र अवश्य लिया जाए। शिकायती पत्र में काम चोरी करने वाले सफाई कर्मी के नामों का उल्लेख नहीं किया गया।
बताया गया अतुल दीक्षित 2 सभासदों को अन्य कार्य के बहाने बुलाकर नगर पंचायत ले गए थे। अन्य सभासदों की स्वयं मुहर बनवाकर उनके फर्जी हस्ताक्षर किये गए हैं। बताया जाता है सदर एमएलसी प्रांशुदत्त द्विवेदी समर्थक भाजपा नेता अतुल दीक्षित चाहते हैं कि अध्यक्ष व सभी कर्मचारी उनके दबाव में रहे उनकी सहमति से ही कार्य होने चाहिए।
वह जिसे चाहे निर्माण कार्य का ठेका दिलाए उनकी मर्जी से ही नगर पंचायत में नियुक्तियां की जाए। चेयरमैन के पति राहुल राजपूत सभासद पति अतुल दीक्षित के इरादों को भली बात समझ गए। राहुल राजपूत ने अतुल दीक्षित की राय को दरकिनार कर नियमानुसार कार्य करवाना शुरू कराया है जिससे अतुल दीक्षित नाराज हो गए हैं। मालूम हो सांसद मुकेश राजपूत के भतीजे राहुल राजपूत भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला महामंत्री हैं उनकी पत्नी श्रीमती अनुपम राजपूत संकिसा नगर पंचायत की अध्यक्ष है।