सीपी इंटरनेशनल स्कूल में खुशी का माहौल: विद्यार्थी विज्ञान मंथन विवरणिका का विमोचन

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) आज बुधवार को सीपी इंटरनेशनल स्कूल में विद्यार्थी विज्ञान मंथन विवरणिका का विमोचन किया गया। इस दौरान विद्यालय समूह की निर्देशिका डॉ. मिथिलेश अग्रवाल ने देश में बढ़ती तकनीकी और विज्ञान के सामंजस्य पर चर्चा करते हुए बताया कि विज्ञान तकनीकी का आधार है इसे हर छात्र तक अक्षरस: पहुंचाना अति आवश्यक है। डिप्टी डायरेक्टर श्रीमती अंजू राजे ने कहा किसी भी कार्य को सरल करने के लिए जो यत्न और प्रयत्न किए जाते हैं वही विज्ञान और तकनीक है।

एमडी ज्योत्सना अग्रवाल ने बताया कि विज्ञान एक सत्य ज्ञान है उसे सामान्यत: समझने के तरीके को तकनीक कहते हैं। प्रधानाचार्य डॉ विनोद चंद्र शर्मा ने बताया एक छात्र देश का भविष्य है उन्हें टेक्निकल रूप से विज्ञान का अध्ययन कराना तथा सरल रूप से विज्ञान की जानकारी प्राप्त करने की तकनीक से अवगत कराना अति आवश्यक है। छात्रों के अंदर तकनीकी क्षमता का विकास करने हेतु सीबीएसई द्वारा संचालित विद्यार्थी विज्ञान मंथन विवरणिका अति महत्वपूर्ण है।

सीबीएसई का यह एक सराहनीय कदम है इससे छात्र स्वयं और देश के भविष्य को निखारने में सफल होंगे। विज्ञान के क्षेत्र में प्रतिभाओं की खोज के लिए 12वीं विद्यार्थी विज्ञान मंथन प्रतियोगिता की तैयारी शुरू हो गई है। इसमें शामिल होने के लिए विद्यार्थी 15 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। प्रतियोगिता के जिला समन्वयक महेश उपाध्याय ने बताया कि परीक्षा में कक्षा 6 से 11 तक के सभी बोर्ड के विद्यार्थी शामिल हो सकते हैं।

पंजीकृत विद्यार्थी 29 से 30 अक्तूबर को सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक किसी भी समय 90 मिनट में मोबाइल या लैपटॉप के माध्यम से परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। परिणाम नवंबर को घोषित होगा परीक्षा का उद्देश्य विज्ञान में अच्छी जानकारी रखने वाले विद्यार्थियों की खोज करके उन्हें आगे बढ़ने में मदद करना है। कार्यक्रम के दौरान अतुल श्रीवास्तव, नवीन शाक्य, देवांशू पोरवाल, एनके शाक्य, सीके कटियार सहित समस्त शिक्षकों का सराहनीय योगदान रहा। यह जानकारी कॉलेज के मीडिया प्रभारी श्रवण कुमार मिश्र ने दी है।

error: Content is protected !!