फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) दुकानदार के 35 वर्षीय पुत्र अन्नू गुप्ता ने सिर में गोली मारकर जान दे दी। अन्नू नगर के मोहल्ला तलैया फजल इमाम निवासी सुरक्षा गार्ड गिरीश चंद्र शुक्ला के दो मंजिलें मकान में किराए पर रहने वाले लालाराम का पुत्र था। लालाराम की मोहल्ले के पूर्व सभासद श्याम सुंदर उर्फ लल्ला वर्मा के आवास के बाहर परचून की दुकान है। लालाराम आज सुबह से परचून की दुकान पर बैठे थे।
जब एक बजे तक अन्नू दुकान पर नहीं आया तो उन्होंने अन्नू को बुलाने के लिए घर पर एक युवक को भेजा। युवक ने अन्नू के कमरे में पड़ा खून देखकर लालाराम को जानकारी दी। लालाराम तुरंत ही बदहबास अवस्था में कमरे में पहुंचे। अन्नू को खून से लतपथ देखकर सदमे में आ गए। सूचना मिलते ही पूर्व सभासद लल्ला वर्मा आदि लोग भी वहां पहुंचे। अन्नू का शव तखत के नीचे पढ़ा था उसके हाथ के पास ही 32 बोर का देसी तमंचा पड़ा था।
अन्नू ने कनपटी पर समाचार रखकर सिर में गोली मारी थी जिससे उसकी तुरंत ही मौत हो गई। मकान मालिक गिरीश चंद शुक्ला ने मोहल्ले वालों को बताया कि मैंने पिट की आवाज सुनी। तो समझा की छत पर कोई चीज गिरी है लड़के को छत पर भेजा था अन्नू के कमरे का दरवाजा भिड़ा था। लालाराम की पत्नी की मौत हो चुकी है दूसरा बेटा बाहर रहता है बताया गया कि विवाह न होने के कारण अन्नू टेंशन में रहता था।
कोतवाली पुलिस ने तमंचे को कब्जे में ले लिया फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाये। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
भूल सुधार- समाचार की हेडिंग में गोली मारकर जान दे दी पढ़ा जाए, कष्ट के लिए खेद है।