फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) नगर पंचायत संकिसा की चेयरमैन का विरोध करने वाले भाजपा नेता अतुल दीक्षित की सभासद पत्नी सीमा दीक्षित ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल नही हुई। टाउन एरिया अध्यक्ष श्रीमती अनुपम वर्मा ने आज सुबह 10.15 बजे नगर पंचायत संकिसा कार्यालय पर ध्वजारोहण किया। इस दौरान चेयरमैन के प्रतिनिधि राहुल राजपूत, सभासद श्रीमती हेमलता दीक्षित के पति राघव दीक्षित, श्रीमती गोल्डी शाक्य के पति सचिन शाक्य, सभासद श्रीमती शिवा भदौरिया के प्रतिनिधि अतुल भदौरिया।
सभासद अखिलेश तिवारी, सभासद श्रीमती नीलू यादव के प्रतिनिधि अनूप, मनोज दीक्षित, पूर्व प्रधान दीपक राजपूत, पूर्व प्रधान मधर मिश्रा, पूर्व प्रधान राघवेंद्र मिश्रा उर्फ नवीन, नीलेश दुबे, राघव दीक्षित, बसंत दीक्षित, बदन सिंह लोधी आदि अनेकों लोग मौजूद रहे। भंते चेतसिक बोधि करीब ढाई दर्जन भिक्षुओं के साथ के साथ तिरंगा लेकर पहुंचे। सभी लोगों ने हाथ में तिरंगा लेकर स्वतंत्रता दिवस की धूम मचाई।
आगंतुकों को मिष्ठान वितरित किया गया। अध्यक्ष श्रीमती अनुपम वर्मा दोपहर को ग्राम संकिसा स्थित प्राइमरी पाठशाला पहुंचे। उनके साथ ही दर्जनों समर्थक बाइकों से राष्ट्रीय ध्वज लहराते हुए गए। श्रीमती वर्मा ने गांव के शहीद वीर बहादुर सिंह की याद में लगाए गए शिलालेख का अनावरण किया। उसके बाद ग्राम पुनपालपुर में वृक्षारोपण स्थल पर पौधे लगाए गए कलश में मिट्टी डालकर मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम मनाया गया।
सभासद सीमा दीक्षित के साथ समर्थक सभासद महिपाल राजपूत अनुज यादव एवं श्रीमती मीना पाल भी ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल नहीं हुई। मालूम हो कि बीते दिनों सभासद सीमा दीक्षित ने कुछ मांगों के पूरा न होने तक समर्थक सभासदों के साथ नगर पंचायत की बैठकों का बहिष्कार करने की घोषणा की थी।
समझा जाता है कि इसी घोषणा के तहत विरोधी सभासदों ने राष्ट्रीय स्वाधीनता दिवस कार्यक्रम का बहिष्कार किया है। जिसकी जिसकी काफी जोरदारी से निंदा की जा रही है।