फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) मायके न भेजे जाने से गुस्साई युवती रूबी ने फांसी लगाकर जान दे दी। थाना मऊदरवाजा के मोहल्ला गढी अशरफ अली निवासी आनंद यादव की 28 वर्षीय पत्नी रूबी ने आज सुबह करीब 10.15 बजे कमरे का दरवाजा बंद कर लिया। रुबी ने चारपाई पर खड़े होकर पंखे में दुपट्टे बांधकर गले में फंदा डालकर लटक गई। कमरे के बाहर रूबी की 7 माह की बेटी अक्षिता एवं 2 साल का बेटा आरब ननद अनुष्का व अनामिका के पास खेल रहे थे।
रुबी की सास बबली छत पर मौजूद थी इस दौरान अनुष्का ने कमरे का दरवाजा खटखटाया। दरवाजा न खुलने पर अनुष्का ने पड़ोस में रहने वाले चाचा शिवम को बुलाया। शिवम ने प्रयास करके कमरे का दरवाजा तोड़ा परिजन रूबी को फांसी पर लटकता देखकर रोने चिल्लाने लगे। सूचना मिलने पर सीओ एवं फॉरेंसिक टीम ने घटना की जांच पड़ताल की। बजरिया चौकी इंचार्ज अमित गुप्ता ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताया गया कि रूबी ने आज सुबह खाना बनाया था पति आनंद खाना खाकर थाना नवाबगंज के ग्राम नगला इंदर खेती की देखभाल करने चला गया। रूबी जनपद कन्नौज कोतवाली गुरसहायगंज के ग्राम सवापुर निवासी जगदीश की पुत्री थी वह चार भाइयों में अकेली थी।बताया गया कि आज रूबी को बुलाने के लिए उसका भाई आने को था। सास बबली ने आज रूबी को यह कहकर मायके न जाने के लिए रोक दिया कि आज पड़वा है कल या परसों चले जाना।
घटना की सूचना मिलते ही आनंद घर आया और पत्नी के मर जाने के गम में बेहोश हो गया।
हादसे की सूचना मिलने पर रूबी के पिता भाई आदि परिजन मौके पर पहुंचे। परिजनों ने रूबी को मार डालने का आरोप लगाकर हंगामा मचाया।
फांसी पर लटक गई नर्स
नवाबगंज सीएससी में तैनात स्टाफ नर्स गुंजन ने भी बीती रात पंखे में दुपट्टा बांधकर फांसी लगा ली। कोतवाली मोहम्मदाबाद की रहने वाली 31 वर्षी गुंजन ने वर्ष 2015 में ग्राम तेरा सकवाई निवासी शिव शंकर शंखवार से प्रेम विवाह किया था। गुंजन के रंजन का 6 वर्षीय पुत्र मेहुल है गुंजन की मां शकुंतला देवी मोहम्मदाबाद सीएससी में एचडी पद पर कार्यरत है।
पुलिस ने रात में ही गुंजन के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सीओ मोहम्मदाबाद अरुण कुमार ने एवं थानाध्यक्ष जेपी शर्मा ने घटना की जांच पड़ताल की। पुलिस ने हत्या के संदेह में गुंजन के पति को हिरासत में ले लिया है।