लोधी महासभा ने धूमधाम से मनाई वीरांगना अवंती बाई लोधी की जयंती: शिक्षा पर जोर

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) लोधी महासभा ने आज नगर के अनंत होटल में वीरांगना अवंती बाई लोधी की 192 वीं जयंती धूमधाम से मनाई। इस दौरान वक्ताओं ने संगठित होकर शिक्षा ग्रहण करने पर जोर दिया। समारोह की शुरुआत रानी वीरांगना अवंतीबाई लोधी के चित्र पर पुष्प अर्पित करके की गई। भाजपा सांसद मुकेश राजपूत ने समाज के लोगों से हर हालत में शिक्षा ग्रहण करने पर जोर देते हुए कहा कि जब हम सब मिलकर अपने बच्चों को शिक्षा में आगे बढ़ाएंगे तभी हमारा देश विकासशील से विकसित राष्ट्र की ओर अग्रसित होगा।

एक दिन भारत विकसित देश की सूची में भी शामिल हो जाएगा। श्री राजपूत ने महारानी वीरांगना अवंती बाई लोधी, गुलाब सिंह लोधी, महाराज ब्रह्मानंद स्वामी जी के चरित्र पर प्रकाश डालते हुए उनके बताए हुए रास्ते पर चलने का आवाहन किया। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्याम सुंदर उर्फ लल्ला वर्मा ने भी बच्चों को शिक्षित किए जाने पर जोर देते हुए कहा कि बच्चों की शिक्षा में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।

उन्होंने समाज के लोगों से मिल जुलकर रहकर संगठन को और मजबूत करने का आवाहन किया। जयंती समारोह में पूर्व विधायक श्रीमती उर्मिला राजपूत, भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला महामंत्री राहुल राजपूत, जिला उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम वर्मा, कोषाध्यक्ष राजन राय उर्फ जोली राजपूत, नगर अध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा शिवम वर्मा।

कौशल राजपूत, विनोद राजपूत, जौहरी राजपूत, देवकीनंदन वर्मा, सचिन राजपूत, प्रदीप राजपूत, सभासद विश्वनाथ राजपूत, महादेव वर्मा, राजू राजपूत, मीडिया प्रभारी शैलेंद्र सिंह राजपूत आदि लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!