डग्गामार स्लीपर बस सीज: लगा था तंबाकू पान मसाला, किया गया लंबा जुर्माना

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज) एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत तथा यातायात प्रभारी रजनेश कुमार की टीम ने आज सुबह से ही जबरदस्त चेकिंग अभियान चलाया। मुखबिर की सूचना के आधार पर लग्जरी स्लीपर बस बस को रोका गया। चेक करने पर बस के चालक द्वारा कोई प्रपत्र प्रस्तुत नहीं किया गया। वाहन में 50 सवारी यात्रा कर रही थी जबकि पंजीयन प्रमाण पत्र के अनुसार बसकी सीट क्षमता 41 सीट की थी।

निरीक्षण में यह भी पाया गया कि बस में 45 सीटें अतिरिक्त लगी थी। उत्तर प्रदेश के मोटर वाहन कर की खुले आम अपवंचना की जा रही थी बस को उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम फर्रुखाबाद डिपो में खड़ी कराकर सीज कर दिया गया। तथा बस की सवारियो को रोडवेज की बस द्वारा संडीला भिजवाया गया बस पर बस पर 96000 रुपयों का जुर्माना किया गया।

राज्य कर विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर मोबाइल स्क्वायड अतुल उमराव को बस में लदे सामान के बारे में सूचना दी गई। असिस्टेंट कमिश्नर अतुल उमराव ने जब बस में माल की जांच की तो उसमें पान मसाला तथा तंबाकू पायी गयी। वाणिज्य कर विभाग द्वारा इस पर करारोपण का आंकलन किया जा रहा है। आरटीओ के द्वारा बीते कई माह से जबरदस्त चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है इस दौरान अनेकों अबैध बसों व स्कूली वाहनों को सीज कर लाखों रुपए का जुर्माना किया जा चुका है।

बताया गया की दिल्ली से संडीला चलने वाली लग्जरी स्लीपर बस नंबर यूपी 23 टी/ 4958 आज सुबह दिल्ली से आई थी। जब बस 5.15 बजे मसेनी चौराहे से गुजर रही थी तभी आरटीओ की टीम ने बस को रोक लिया। बस जनपद अमरोहा निवासी लतिफत अली के नाम है।

error: Content is protected !!