मायके न भेजे जाने से गुस्साई युवती ने फांसी लगाकर जान दे दी: मच गया कोहराम

मोहम्मदाबाद फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) मायके न भेजे जाने से गुस्साई पूनम ने फांसी लगाकर जान दे दी। जिस परिवार में कोर मच गया। कोतवाली म़ोहम्दाबाद के ग्राम दाउदपुर निवासी सर्वेंद्र पाल की पत्नी पूनम सुबह करीब 10 बजे ऊपरी कमरे में चली गई। उसने गेट बंद कर पंखे में अंगौछा बांधकर फांसी लगा ली। करीब एक पूनम की ननद पिंकी ने दरवाजा खटखटाया दरवाजा न खुलने पर पूनम ने खिड़की से भाभी पूनम को फांसी पर लटका देखा।

जिससे परिवार में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर पूनम के भाई विकास आनंद कुमार देव मौके पर पहुंचे। उन्होंने जोरदार धक्का मारकर गेट को खोला फॉरेंसिक टीम ने जांच के लिए नमूने लिए। उपनिरीक्षक आसाराम गोयल ने शव का पंचनामा भरा। पूनम के 5 वर्षीय पुत्री वैष्णवी व़ 4 वर्ष का बेटा वासु है। सर्वेंद्र की साली कौशल्या ने पुलिस को बताया कि बीते दिन दीदी व जीजा में में कहासुनी हुई थी।

आज सुबह दीदी हमारे साथ मायके जाने को कह रही थी जीजा ने यह कहकर जाने से रोक दिया कि अकेले नहीं भेजेंगे। अपने भाई को बुलाओ या कल मेरे साथ चलना। इसी गुस्से में जीजी ने खाना नहीं बनाया और दीदी और जीजा में झगड़ा हुआ। जीजा सुबह बच्चों की फीस जमा करने स्कूल चले गए तभी भाभी ऊपर वाले कमरे में चली गई थी।

error: Content is protected !!