बिजली करंट से कारीगर की मौत: युवक का शव  गांव पहुंचते ही मच गया कोहराम

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) बिजली का करंट लगने से कारीगर उमेश चंद्र लोधे राजपूत की मौत हो गई। उमेश थाना मेरापुर के ग्राम पुनपालपुर निवासी हुकुम सिंह का 38 वर्षीय पुत्र था। उमेश बीते माह से जनपद मथुरा थाना मोर्गरा के नगला झींगा स्थित देवेंद्र सिंह की प्लास्टिक फैक्ट्री में काम करता था। बीते दिन सायं काम करते समय उमेश को बिजली का करंट लगा हालत गंभीर होने पर उसे अस्पताल ले जाया गया।

डॉक्टर ने उमेश को मृत घोषित कर दिया गांव के नरेंद्र व प्रेमवीर उमेश के शव को मथुरा से घर ले गए। उमेश का शव गांव पहुंचते ही परिवार में हाहाकार मच गया उमेश के 5 बच्चे व पत्नी है। हुकुम के सिंह की सूचना पर दरोगा गंगा सिंह ने उमेश के शव का पोस्टमार्टम करवाया है।

error: Content is protected !!