ट्रेन की चपेट से युवक की मौत: शूटर आरती को मेडल से किया गया सम्मानित

मोहम्मदाबाद फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र में ट्रेन की चपेट से युवक की मौत हो गई। 16 वर्षीय युवक का शव कोतवाली क्षेत्र के ग्राम तेरा गढ़िया व वीरपुर नादी के मध्य रेलवे ट्रैक पर पड़ा देखा गया। रेलवे कर्मचारी उमाशंकर मिश्रा की सूचना पर एसएस आई मोहम्मद अकरम व चौकी इंचार्ज मोहित मिश्रा ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की।

युवक की दाईं कनपटी से खून रस रहा था कनपटी में रगड़ के निशान थे। युवक के शरीर पर नील धारीदार अंडरवियर तथा हल्के पीले रंग की गोल गले की सर्ट थी। पुलिस ने युवक की शिनाख्त कराने का काफी प्रयास किया लेकिन कोई उसे पहचान नहीं सका। वीरपुर नादी के ग्रामीणों ने मीडिया को बताया कि उन्होंने इस युवक को सुबह गांव के किनारे देखा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

शूटर आरती मेडल से सम्मानित

जिले की बेटी एवं अभिमन्यु स्पोर्ट्स शूटिंग अकादमी की शूटर आरती चतुर्वेदी फिर अपनी प्रतिभा से जनपद फर्रुखाबाद तथा प्रदेश का सम्मान बढ़ाने में अग्रसर हो रही है। मालूम हो कि आरती ने डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज न्यू दिल्ली 16 से 24 अगस्त चल रही चैंपियनशिप 42 नार्थ जोन शूटिंग चैंपियनशिप की महिला चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल पाने के साथ साथ नेशनल के लिए बढ़त बनाई है।

बता दें आरती इससे पहले प्रदेश स्तरीय चैंपियनशिप में तीन इवेंट में मेंडल जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी बनी थी।अभिमन्यु स्पोर्ट्स शूंटिंग अकैडमी के प्रबंधक एवं भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा प्रशिक्षित कोच अनिल कुमार पाल अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज आरती को प्रशिक्षण दे रहे हैं। श्री पाल ने आरती को इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए अपने सभी शूटिंग खिलाड़ियों एवं जनपदीय लोगों के साथ उनका जोरदार स्वागत किया है।

error: Content is protected !!