खनन माफिया भाजपा नेता ने च़ौकी इंचार्ज से बदसलूकी कर बिल्ले घुसेड देने को कहा: वीडियो वायरल

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) निजी स्वार्थ के लिए खाकी को खनन माफिया से गठजोड़ करना काफी महंगा पड़ा है। गुस्साए माफिया भाजपा नेता ने चौकी इंचार्ज इंचार्ज से सरेआम बदसलूकी कर बिल्ले घुसेड देने की चेतावनी दी। काफी बदनामी होने के कारण अब चौकी इंचार्ज दबंग माफिया के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराएंगे। कादरी गेट थाना प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला आईटीआई चौकी इंचार्ज सुरजीत सिंह यादव के साथ मारपीट व फायरिंग की शिकायत मिलने पर बेवर रोड पर जांच करने गए थे।

इसी दौरान नशेड़ी दबंगों ने चौकी इंचार्ज की बेज्जती की। इस घटना का वीडियो वायरल होने पर असलियत उजागर हुई है। जानकार लोगों ने बताया कि भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष अमित ठाकुर खनन माफिया सचिन ठाकुर आदि अनेकों लोगों के साथ मौके पर मौजूद थे। इंस्पेक्टर शिकायतकर्ता से पूछताछ करने लगे थे तभी अमित व सचिन सफाई देने लगे। तभी चौकी इंचार्ज ने उन लोगों से कहा कि तुम बीच में क्यों बोलते हो तुम्हें भूत बना दूंगा।

इसी बात से गुस्सा आए भाजपा नेता अमित ने चौकी इंचार्ज के साथ जमकर बदसलूकी की। अमित ने काफी तेज आवाज में चौकी इंचार्ज को चेतावनी देते हुए कहा कि यह मुलायम सिंह की सरकार नहीं है दरोगा जी, भारतीय जनता पार्टी की सरकार है तुमको भूत बना दूंगा कलाकारी करना भूल जाओगे। तभी चौकी इंचार्ज ने कोई जवाब दिया तो अमित ने कई बार चिल्लाते हुए कहा कि तुम मुझे भूत बना कर देखो।

तुम मुझे जानते नहीं हो तुम्हारी डंडों से पिटाई करूंगा बिल्ले तुम्हारी में घुसेड दूंगा। इसी दौरान किसी की आवाज सुनाई देती है कि तुम 5000 मांग रहे हो। अमित ने चौकी इंचार्ज से कहा कि जब मैं चौकी आया था तो तुमने कहा था कि मैं राजा हूं। लेकिन मैं तुम्हारी राजा गीरी चार दिनों में ही खत्म कर दूंगा। पुरी जिला कमेटी से तुम्हारी शिकायत करूंगा।

चौकी इंचार्ज सुरजीत सिंह ने एफबीडी न्यूज़ को बताया की परसों रात 11 बजे मैनपुरी निवासी रवि पाल ने मारपीट फायरिंग की सूचना दी थी। इंस्पेक्टर के साथ जीप से घटनास्थल पर जांच करने गया था। नाला बघार से सेंट्रल जेल की ओर कॉलेज के निकट भाजपा नेता एवं खनन माफिया अमित ठाकुर अनेकों साथियों के साथ खड़े थे। रवि पाल ने बताया कि यहां झगड़ा नहीं हुआ है झगड़ा ग्राम गढ़िया में हुआ है।

तभी इंस्पेक्टर रवि को लेकर घटना स्थल की जांच करने चले गए। इस दौरान अमित ठाकुर सचिन ठाकुर व उनके कई साथियों ने मेरे साथ बदसलूकी की और गंदे शब्दों का भी प्रयोग किया। फायरिंग की कोई घटना नहीं हुई थी इन लोगों ने ग्राम गढ़िया में ही शराब के नशे में मारपीट की। मौके से श्याम नगर निवासी हर विजय यादव हिस्ट्रीशीटर को तमंचे सहित एवं रवि पाल व नितिन को झगड़ा करने शांति भंग करने के आरोप में पकड़ा गया।

जहां झगड़ा हुआ था वह घटना स्थल थाना मऊदरवाजा क्षेत्र में है। अमित ठाकुर व उनके साथियों द्वारा की गई बदसलूकी की जानकारी अधिकारियों को दे दी गई है। आज रात में ही रिपोर्ट दर्ज करने के लिए तहरीर दे रहा हूं। बताया गया है खनन माफिया 10 डंपरों द्वारा थाना मऊ दरवाजा क्षेत्र के ग्राम अर्राह पहाडपुर क्षेत्र से मसेनी क्षेत्र के गड्ढे में बीते कई दिनों से मिट्टी डाली जा रही है।

इस गोरखधंधे में चौकी इंचार्ज से लेकर पुलिस अधिकारियों को भी बंधी रकम दी जा रही है। जिसके कारण ही रात के समय नगर क्षेत्र से ही धड़ले से खनन वाले डंपर निकाले जा रहे हैं। फोन न लगने से भाजपा नेता अमित ठाकुर की प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी। वह चाहे तो अपनी प्रक्रिया भेज सकते हैं।

error: Content is protected !!