फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) बीते कई दिनों से विद्युत आपूर्ति ठप होने से गुस्साए लोगों ने आज रात करीब 9.30 बजे महावीर इंटर कॉलेज के सामने बाईपास पर जाम लगा दिया। जिसके कारण दोनों ओर वाहनों की काफी लंबी लाइन लग गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे मेडिकल चौकी इंचार्ज जितेंद्र पटेल ने जाम खोलने को कहा। लेकिन गुस्साए लोगों ने यह कहकर जाम खोलने से मना कर दिया कि विद्युत अधिकारियों से बात करो जेई फोन तक नहीं उठाता है।
चौकी इंचार्ज ने अधिवक्ता सचेश्वर राजपूत की थानाध्यक्ष से बात करायी। थानाध्यक्ष ने जाम खोलने के लिए कहा तो श्री राजपूत ने यह कहकर जाम खोलने से मना कर दिया कि आप जिलाधिकारी को अवगत कराये। चौकी इंचार्ज ने एसडीएम सदर से बात कराई जिन्होंने बताया कि एक्शियन से बात हो गई है कल ट्रांसफार्मर लग जाएगा। किसी ने भी एसडीम की बात पर विश्वास नहीं किया।
पत्रकार आनंद भान शाक्य ने चौकी इंचार्ज की अभियंता सुरेश कुमार से बात कराई। एक्शियन ने वादा किया कि कल दोपहर तक नया ट्रांसफर लग जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि पत्रकार आनंद भान शाक्य ने आज करीब 2 बजे ट्रांसफार्मर बदलने के लिए शिकायती पत्र दिया है मैंने उनको भी कल तक ट्रांसफार्मर लग जाने का वादा किया है।
चौकी इंचार्ज ने एक्शन से कहा कि कल 10 बजे तक ट्रांसफार्मर लगवा दें नहीं तो कानून व्यवस्था की स्थिति खराब हो सकती है। एक्शियन के आश्वासन के बाद जाम खोला गया। जाम लगाने के लिए सड़क के बीच तखत डाला गया था। जाम लगाने वालों में अधिवक्ता सत्येंद्र राजपूत श्री पांडे आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे। मालूम हो कि बाईपास सड़क के किनारे लगा ढिलावल फीडर का ट्रांसफार्मर 22 अगस्त को खराब हो गया है।