पुलिस से गुंडई करने वाले भाजपा नेता अमित ठाकुर माफिया सचिन ठाकुर व साथियों पर इनाम घोषित

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने चौकी इंचार्ज के साथ गुंडई करने वाले भाजपा नेता व उनके साथियों की गिरफ्तारी पर इनाम घोषित किया है। एसपी ने बीती देर रात खनन माफिया सचिन ठाकुर पर 25 हजार, भाजपा नेता अमित ठाकुर व उनके साथी अनु चतुर्वेदी, अंशुल मिश्रा उर्फ छतरी पर 15,- 15 हजार का इनाम घोषित किया है।

एसपी ने इनाम घोषित करने के संबंध में जारी किए गए आदेश में कहा है कि जो अभियुक्तों को बंदी बनाएगा या बंदी करण का विरोध करने पर आवश्यक बल का प्रयोग करते हुए बंदी बनाएगा अथवा अभियुक्त के बारे में सही सूचना देगा उसे इनाम दिया जाएगा। एसपी ने स्पष्ट किया है यदि आरोपी मुठभेड़ में मारा जाता है तो इनाम जांच के बाद दियि जायेगा। इनाम घोषित होने की जानकारी होने पर आरोपियों के परिजनों व उनके समर्थकों में जबरदस्त हड़कंप मच गया है।

मालूम हो कि आईटीआई चौकी इंचार्ज सुरजीत सिंह यादव ने थाना अमृतपुर के ग्राम भवानीपुर भुवनपुर जाजपुर निवासी अमित ठाकुर पुत्र रघुपाल सिंह थाना शमसाबाद के ग्राम चिलसरा निवासी आशीष प्रताप सिंह उर्फ सचिन ठाकुर पुत्र गिरीश चंद कोतवाली फतेहगढ़ के ग्राम नेकपुर चौरासी निवासी मनु चतुर्वेदी पुत्र विमल। ग्राम बिजाधरपुर निवासी अंशुल मिश्रा उर्फ छतरी पुत्र रूपेश व उनके 8-10 साथियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

पुलिस ने अपराध संख्या 187/23 धारा 147 504 506 186 336 353 7 सीएलए के तहत मुकदमा दर्ज किया। सचिन ठाकुर इस समय नारायणपुर कादरी गेट में रहते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक आईटीआई चौकी इंचार्ज 20 अगस्त की मध्य रात के समय चीता मोबाइल के सिपाही अजीत सोलंकी व विवेक कुमार के साथ गस्त कर रहे थे। इस दौरान चौकी इंचार्ज को कोतवाली से सूचना मिली कि बेवर रोड पर झगड़ा व फायरिंग की घटना हुई है।

चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे उसी समय कादरी गेट थानाध्यक्ष विनोद कुमार शुक्ला भी पहुंच गए।इंस्पेक्टर शुक्ला जनपद मैनपुरी के ग्राम सगोनी निवासी शिकायतकर्ता रवि पाल पुत्र सरवन से घटना के बारे में पूछताछ कर रहे थे। रवि ने पुलिस को बताया कि यहां फायरिंग नहीं हुई है ग्राम गढ़िया शराब के ठेके पर हर विजय व नितिन में कहा सुनी हुई थी। पूछताछ के समय नामजद आरोपी साथियों के साथ मौजूद थे। इंस्पेक्टर पांडे, रवि को लेकर ग्राम गढ़िया में जांच करने जेल गए।

तभी चौकी इंचार्ज ने मौजूद लोगों से कहा कि आप लोग झूठी घटना को सत्य बनाने का प्रयास क्यों कर रहे है। इसी बात से गुस्साए लोगों ने सिपहियों सहित चौकी इंचार्ज को घेर लिया। उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने लगे। सभी लोगों सभी लोग रोड जाम करने लगे।

सरकारी कार्य में बाधा डालने वालों ने चौकी इंचार्ज से कहा कि तुम मुझे जानते नहीं हो यह कहकर काफी शोर शराबा करने लगे जिससे आम जनमानस में व्याप्त हो गया। दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा गया है कि सचिन व उसके साथी अवैध खनन का कार्य करते हैं। सचिन पर कई मुकदमे दर्ज है सचिन ने पूर्व में खनन के मामले में तहसीलदार के साथ अभ्रद्रता की थी वह जेल गया था। हमलावरों के कृत्य से बेवर रोड पर रहने वालों में इनके आतंक का भय व्याप्त है।

सिपाही ने घटना की वीडियो ग्राफी की। अमित ठाकुर भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश में कई स्थानों पर छापे मारे पकड़े जाने के भय से आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने हर हालत में अभियुक्तों को गुंडागर्दी का मजा चखाने की तैयारी की योजना बनाई।

भाजपा ने अमित ठाकुर को पार्टी से निकाल बचाई इज्जत

मालूम हो कि भाजयुमो के जिलापाध्यक्ष अमित ठाकुर पर मुकदमा दर्ज होने एवं आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने पर भाजपा नेताओं में हड़कंप मच गया था। भाजयुमो के जिलाध्यक्ष मयंक बुंदेला ने अमित ठाकुर को पार्टी के जिला उपाध्यक्ष पद से पद मुक्त कर दिया है। भाजपा ने पहली बार पार्टी के दागी नेता पर कड़ी कार्रवाई की है इससे अन्य दबंग बडबोले नेताओं पर अंकुश लगेगा।

error: Content is protected !!