फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) कोतवाली कायमगंज पुलिस ने फरीदाबाद से चुराई गई बोलेरो व लाखों कीमती मिक्सी सहित तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। कोतवाली कायमगंज पुलिस ने बीती रात ग्राम पपड़ी खुर्द जिरखापुर के निकट चोरों की घेराबंदी की। पुलिस ने डीएल आईएल वाई /4050 बोलोरो पिकअप को कब्जे में लेकर वाहन सवार तीन चोरों को गिरफ्तार कर लिया।
वाहन में तीन मिक्सी रखी थी जिनको पुलिस ने कब्जे में ले लिया। थाना मेरापुर के ग्राम बराहिमपुर निवासी कुलदीप पुत्र राजपाल सिंह थाना जहानगंज के ग्राम वरना खुर्द निवासी विनोद यादव पुत्र रमेश कुमार एवं जनपद शाहजहांपुर थाना मिर्जापुर के ग्राम लुखुरपुरा बख्तावर निवासी विपिन पुत्र रामविलास से पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की। अभियुक्तों ने पुलिस को बताया कि यह पिकअप बाटा चौक फ्लाईओवर के नीचे विजय भारत ट्रांसपोर्ट कंपनी फरीदाबाद के बाहर खड़ी खड़ी थी जिसमें सुजाता कंपनी की मिक्सी रखी थी।
जिसको हम लोग चोरी करके लाए हैं कुछ मिक्सियां हम लोगों ने थाना कमालगंज के ग्राम संतोषपुर निवासी मुनेश पुत्र हरनाथ एवं कोतवाली कायमगंज के ग्राम रजपालपुर निवासी राकेश गंगवार उर्फ मुखिया पुत्र पुत्तूलाल के घर पर छिपाई है। पुलिस ने आरोपियों की निशा देवी पर मुनेश्वर के घर से 35 सुजाता मिक्सर एवं राकेश के घर से 44 मिक्सी बरामद कर ली।
कोतवाली कायमगंज के सीओ सोहराब आलम ने कोतवाली कायमगंज में मीडिया को यह जानकारी देते हुए बताया की बरामद 82 मिक्सरों की कीमत 7 लाख से अधिक की है।