मुख्यमंत्री योगी कल जिले में: सांसद के निजी सचिव अनूप मिश्रा का अधिवक्ता पर हमला

फर्रुखाबाद। (एफडीबी न्यूज़) सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल अमृतपुर विधानसभा क्षेत्र में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण कर राहत सामग्री का वितरण करेंगे। कार्यक्रम के मुताबिक श्री योगी 28 अगस्त को 10.45 बजे आरआरसी के ग्राउंड पर हेलीकॉप्टर से उतरेंगे। मुख्यमंत्री 10.45 बजे से 11.15 बजे तक थाना राजेपुर के जमापुर रोड पर बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण करेंगे तथा बाढ़ पीड़ितों को रात सामग्री का वितरण करेंगे।

जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने आज सायं जमापुर पहुंचकर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। अधिकारियों ने कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता भाजपा नेता विश्वास गुप्ता संजू गुप्ता ईशू गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।

मंडलायुक्त कानपुर अमित गुप्ता व पुलिस महानिरीक्षक प्रशान्त कुमार ने राजेपुर थाना के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान अधीनस्थ को आवश्यक निर्देश दिए गए। सूबे के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय कार द्वारा आकर मुख्यमंत्री का स्वागत करेंगे।

सांसद के निजी सचिव पर अधिवक्ता पर जानलेवा हमला करने का केस

भाजपा सांसद मुकेश राजपूत के निजी सचिव अनूप मिश्रा के विरुद्ध अधिवक्ता पर जानलेवा हमला करने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। कोतवाली फर्रुखाबाद के मोहल्ला खतराना 2/ 407 निवासी पवन मिश्रा पुत्र राम प्रकाश मिश्रा ने सांसद के निजी सचिव अनूप मिश्रा व दो साथियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।

पुलिस ने अपराध संख्या 191/23 धारा 324 के तहत रिपोर्ट दर्ज की है। पवन मिश्रा ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि मैं बीती रात 9.30 बजे आईटीआई स्थित अयोध्या होटल पर खाना खाने गया था। तभी सांसद मुकेश राजपूत के निजी सचिव अनूप मिश्रा व दो लोगों ने मुझ पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया।

जिससे मेरे सिर में गंभीर चोटें आई है। मुकदमे की जांच उप निरीक्षक नरेश कुमार को सौंप गई है। सांसद के निजी सचिव अनूप मिश्रा ने बताया कि बीती रात मैं अकेले होटल पर खाना खाने गया था। वहां कई अधिवक्ता शराब के नशे में बवाल कर रहे थे। मेरी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची जिनको देखकर वह लोग मोटर साइकिलों से भागे। पवन मिश्रा बाइक से गिर जाने से घायल हुए हैं उन्होंने झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई है।

error: Content is protected !!