फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) भाजपा में शामिल होने के बाद अनुशासन का पालन न करने वाले सचिन यादव की मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में सरेआम हुई बेज्जती की जबरदस्त चर्चा हो रही है। आज दोपहर थाना राजेपुर के जमापुर मोड पर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम हुआ। अन्य नेताओं की तरह जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव एवं उनके भाई सचिन यादव के परिचय पत्र बने थे।
जब मुख्यमंत्री योगी ने बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री भेंट की तब वहां मोनिका यादव एवं सचिन यादव आदि अनेकों नेता मौजूद थे। जब मुख्यमंत्री सभा को संबोधित करने के लिए मंच पर चले गये तभी जनप्रतिनिधियों के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव भी मंच पर चली गई। सचिन यादव भी मोनिका यादव के साथ जाने लगे गेट पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने सचिन यादव को यह कहकर रोक दिया कि मंच वाली सूची में आपका नाम नहीं है।
सचिन ने कहा कि मैं जिला पंचायत अध्यक्ष का भाई हूं लेकिन पुलिस ने उनकी एक नहीं सुनी। मंच पर सचिन को न देखकर मोनिका यादव भाई को बुलाने के लिए मंच के नीचे गई। उन्होंने सुरक्षा कर्मियों से सचिन को भेजने के लिए कहा। लेकिन सुरक्षा कर्मियों ने मुख्यमंत्री की सुरक्षा का हवाला देकर सचिन को जाने की अनुमति नहीं दी। गुस्साई मोनिका यादव मंच पर चली गई थोड़ी देर बाद वह पुनः मंच के नीचे गई।
उन्होंने डीएम से घटना की शिकायत कर सचिन को मंच पर भिजवाने के लिए कहा। लेकिन डीएम ने भी मुख्यमंत्री की सुरक्षा में सेंध न लगाने के लिए हाथ खड़े कर दिए। मंच से नीचे जाते समय मोनिका यादव अपना मोबाइल फोन कुर्सी पर रख गई थी वह मुख्यमंत्री की बगल वाली कुर्सी पर बैठी थी।अनुशासन का पालन करने वाले भाजपा नेता, पूर्व सपा नेता सचिन यादव की घोर बेज्जती देखकर खुश हो गए।
बताया गया सपा छोड़कर पार्टी में शामिल होने वाले सचिन यादव ने अभी तक भाजपा का कल्चर नहीं अपनाया है। वह अभी भी सपा सरकार के दौरान की गई दबंगई को ही कायम रखना चाहते हैं। चर्चा है कि सचिन यादव इस तरह की कई हरकतें कर चुके हैं जिससे भाजपा नेता काफी नाराज है। बीते दिनों जब सूबे के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया था।
उस दौरान सचिन यादव ने अपने सुरक्षा गार्ड से नीचे से कुर्सी मंगवाकर मंच पर विराजमान हो गए थे। इस बात पर भी वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने नाराजगी जाहिर की थी। सचिन सपा सरकार की तरह ही दबंगई दिखाने के लिए निजी असलाधारी सुरक्षा कर्मचारियों का प्रदर्शन कर रहे हैं। समर्थकों ने इस बात की चर्चा शुरू कर दी है कि सचिन यादव ने लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए टिकट हासिल करने की जबरदस्त तैयारी शुरू कर दी है।
मालूम हो कि भाजपा ने जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में मोनिका यादव को समर्थन देकर अपनी इज्जत बचाई थी।