सैलाब के पानी में डूब कर छात्र की मौत से माताम: इनामी अपराधी तड़के ही थाने में हाजिर

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) सैलाब के पानी में डूब जाने से छात्र राजन की मौत हो गई। राजन थाना मऊदरवाजा के ग्राम महमदपुर करसान निवासी स्वर्गीय सुनील सिंह का 10 वर्षीय पुत्र था। राजन कक्षा 5 में पढ़ता था राजन आज दोपहर को गांव के बाहर भैंस चरा रहा था। वहां पुल का निर्माण होने के कारण गड्ढे में सैलाब का पानी भरा था। भैंस को हांकते समय राजन गड्ढे में गिर जाने से डूब गया।

जानकारी मिलने पर परिजनों ने राजन को बाहर निकला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। राजन के शव का पोस्टमार्टम करने के लिए बाबा फूल सिंह ने थाने में प्रार्थना पत्र दिया है।

इनामी अपराधी थाने में हाजिर

इनामी अपराधी मनु चतुर्वेदी एवं अंशुल मिश्रा उर्फ छतरी आज सुबह थाना कादरी के पहुंच गए। आईटीआई चौकी इंचार्ज के साथ गुंडई करने वाले 15- 15 हजार के इनामी आरोपी सुबह तड़के फेसबुक पर लाइव होकर थाने में घुसे। आईटीआई चौकी इंचार्ज सुरजीत सिंह ने बीते दिनों नेकपुर चौरासी निवासी विमल के पुत्र मनु चतुर्वेदी एवं ग्राम विजाधरपुर निवासी रुपेश मिश्रा के पुत्र अंशुल व उनके साथी अमित ठाकुर व सचिन ठाकुर के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

थानाध्यक्ष विनोद कुमार शुक्ला ने बताया की दोनों आरोपियों का दाखिला कर दिया गया है। विवेचक के वीआईपी ड्यूटी में जाने के कारण आरोपियों का आज चालान नहीं हो सका, उनका कल चालान किया जाएगा।

error: Content is protected !!