अंतरराष्ट्रीय मोटरसाइकिल चोर गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार: 10 बाइके बरामद

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) थाना मऊदरवाजा पुलिस ने अंतर्राष्ट्रीय मोटरसाइकिल चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर चोरी की 10 बाइके बरामद की है। पुलिस को आरोपियों के पास चाबियां के गुच्छा के अलावा मास्टर की मिली है। पुलिस ने थाना शमशाबाद के ग्राम नयगवां निवासी दुर्विजय पुत्र रामनाथ जनपद मैनपुरी थाना बिछुवां के ग्राम भनऊ निवासी महेश पुत्र राम किशोर।

जनपद फिरोजाबाद थाना जसराना के निजामपुर निवासी चंद्रशेखर पुत्र फूल सिंह एवं थाना अरांव के ग्राम बोथरी निवासी गुरुदेव पुत्र सेवाराम को संदिग्ध व्यवस्था में दो बाइकों से जाते समय हिरासत में लिया। पुलिस ने इन लोगों से पूछताछ कर अन्य बाइकों की जानकारी की। पुलिस ने आरोपियों की निशादेही पर अन्य स्थानों पर छिपाई गई चोरी की 8 बाइके और बरामद करली।

आरोपियों ने पुलिस को बताया कि हम लोग भीड़-भाड़ में खड़ी बाइक का लाक तोड़कर एवं चाबी से ताला खोलकर मोटरसाइकिल गायब कर देते हैं। बाइक की नंबर प्लेट बदलकर दूसरे जनपद में ले जाकर चेचिस नंबर मिटाकर बाइकों को बेचते हैं। चोरी की एकत्र की गई बाइकों को बेचने की तैयारी में थे।

error: Content is protected !!