चौकी इंचार्ज की कार पेड़ से टकराकर क्षतिग्रस्त: दोस्त युवक की मौत, साथी गंभीर घायल

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) पखना चौकी इंचार्ज की कार पेड़ से टकरा जाने के कारण दोस्त दिलीप कुमार यादव की मौत हो गई। दिलीप की मौत हो जाने की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। दिलीप थाना मेरापुर के ग्राम रूपनगर निवासी विजय सिंह यादव का 24 वर्षी पुत्र था। दिलीप बीती शाम पटना चौकी इंचार्ज रमाशंकर पांचाल की स्विफ्ट डिजायर कार मांग कर ले गया था।

दिलीप गांव के ही रोहित पुत्र जयवीर सिंह को कार पर बिठाकर काफी तेजी से सराय की ओर जा रहा था। रास्ते में पखना चौराहे से निकट कार पेड़ से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। बताया गया कि दिलीप ने बीती शाम दावत में शराब का नशा था वह नशे में सराय, शराब लेने जा रहा था। दिलीप जेसीबी से खनन करवाता था जिसके कारण उसकी चौकी इंचार्ज से काफी गहरी दोस्ती हो गई थी। दोस्ती में ही चौकी इंचार्ज ने दिलीप को अपनी लाल रंग की कार चलाने के लिए दे दी थी।

कायमगंज के सीओ सोहराब आलम ने मीडिया को बताया कि रात 9 बजे थाना पुलिस को पखना चौराहे के निकट लाल रंग की का क्षतिग्रस्त होने की जानकारी मिली। इसी सूचना पर मेरापुर थाना अध्यक्ष संकिसा चौकी इंचार्ज के साथ मौके पर पहुंचे। कार की चालक सीट पर दिलीप व दूसरी सीट पर रोहित पड़ा था। पुलिस ने दोनों को मोहम्मदाबाद सीएससी पहुंचाया डॉक्टर ने दिलीप को मृत घोषित कर दिया।

घायल रोहित को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। सीओ ने मीडिया को बताया की दिलीप पखना चौकी इंचार्ज का दोस्त था वह निजी कार्य के लिए चौकी इंचार्ज की कार मांग कर ले गया था। बताया गया है कि रोहित को सैफई हॉस्पिटल ले जाया गया है।

error: Content is protected !!