फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) नगर पालिका परिषद फर्रुखाबाद की हठधर्मिता एवं मनमाने रवैये से पीड़ित सभासद कल 10 सितंबर को चौक बाजार में सांकेतिक धरना देंगे। सभासद संगठन के प्रदेश मंत्री अतुल शंकर दुबे ने बताया कि कल 10 सितंबर को नगर के चौक बाजार में एक द्विवसीय सांकेतिक धरना दिया जाएगा।
श्री दुबे ने बताया की बोर्ड की 21 जून की बैठक में प्रस्ताव संख्या 2 एवं प्रस्ताव संख्या 26 में सभासदों की समितियां का गठन एवं प्रति माह बोर्ड मीटिंग का प्रस्ताव स्वीकृत होने के पश्चात भी अभी तक समितियों का गठन नहीं किया गया। प्रति माह बोर्ड की मीटिंग का न होना हम सभासदों के अधिकार का अतिक्रमण है।
इसके विरोध में हम लोगों ने 21 जुलाई को नगर पालिका परिषद कार्यालय की गांधी प्रतिमा के सामने धरना दिया था। 26 जुलाई को जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर समस्याओं का समाधान कराये जाने की मांग की थी। किंतु अभी तक समितियां का गठन न होने एवं प्रति माह बोर्ड की बैठक न होने से हम लोग आहत हैं।
बाइक की कुर्की
थाना राजपुर पुलिस ने जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर एक्ट ग्राम सथरा निवासी घासीराम पुत्र शिवमंगल की 17 हजार रुपए कीमती बाइक कुर्क कर ली है।
फावड़ा से ग्रामीण को घायल किया
थाना शमशाबाद के ग्राम पहाड़पुर बैरागर निवासी अधेड़ राजपाल शाक्य को सिर में फावड़ा मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। राजपाल दोपहर बाद खेत में गोभी की फसल देखने गए थे। इस दौरान गोभी के खेत में बरसात का पानी आने के विवाद में ब्रह्मानंद उर्फ पप्पू एवं उसके भाई सदानंद लोधे राजपूत राजपाल के ऊपर फाबड़ों से हमला किया।
घायल राजपाल को स्थानीय सीएससी से लोहिया अस्पताल ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने घायल को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। बताया गया कि बरसात का पानी राजपाल के खेत से हमलावरों के खेत से होकर जा रहा था।