नाराज सभासदों ने  चौक में दिया धरना: गुस्साए व्यापारियों ने पालिकाध्यक्ष का पुतला फूंका

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) नगर पालिका अध्यक्ष की हठधर्मिता एवं मनमाने रवैये से पीड़ित सभासदों ने चौक बाजार में धरना दिया। सभासद संगठन के प्रदेश मंत्री अतुल शंकर दुबे के नेतृत्व में सुबह करीब 11 बजे धरने की शुरुआत की गई। धरने पर सभासद नन्हे पंडित सभासद श्रीमती अर्चना अग्निहोत्री के पति बाबू अग्निहोत्री सभासद पूनम देवी के पति उमेश सभासद विश्वनाथ राजपूत प्रशांत कटियार अनिल कुमार तिवारी शशांक शेखर मिश्रा विजय अनुरागी श्रीमती रेखा अग्निहोत्री धरने पर धरने में शामिल हुई।

सायं करीब 4.30 बजे धरना समाप्त कर किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती वत्सला अग्रवाल व ईओ रविंद्र कुमार आदि कोई भी
सभासदों के हाल-चाल पूछने तक नहीं गया जबकि धरना स्थल से चंद्र कम पर ही श्रीमती बत्सला अग्रवाल का आवास है। सभासदों ने श्रीमती बत्सला अग्रवाल को एहसास करने के लिए ही उनके आवास के निकट ही धरना दिया। बताया गया कि अध्यक्ष के करीबी सभासद रफी अंसारी ने ही सभासदों के हित में बोर्ड में प्रस्ताव पास कराया था।

अध्यक्ष का दबाव पड़ने पर रफी अंसारी ने अपने साथियों को छोड़ दिया। सभासद अतुल शंकर दुबे ने बताया की बोर्ड की 21 जून की बैठक में प्रस्ताव संख्या 2 एवं प्रस्ताव संख्या 26 में सभासदों की समितियां का गठन एवं प्रति माह बोर्ड मीटिंग का प्रस्ताव स्वीकृत होने के पश्चात भी अभी तक समितियों का गठन नहीं किया गया। प्रति माह बोर्ड की मीटिंग का न होना हम सभासदों के अधिकार का अतिक्रमण है।

इन्हीं मांगों को लेकर धरना दिया गया है और भविष्य में भी मांगों को मनवाने के लिए आंदोलन चलाया जायेगा है। श्री दुबे ने बताया कि सभासद रफी अंसारी आदि सभासदों ने प्रयास करके उक्त प्रस्ताव पास करवाये थे अब रफी सहित कई सभासद अध्यक्ष के खेमे में चले गए हैं।

व्यापारियों ने वत्सला का पुतला फूंका

नगर युवा व्यापार मंडल द्वारा पालिकाध्यक्ष वत्सला अग्रवाल का पुतला चौक पर फूक कर आक्रोश व्यक्त किया गया। युवा व्यापारियों ने कहा कि बोर्ड की बैठक में सीसी टीवी कैमरों स्वीकृति मिली है। अभी तक पालिकाध्यक्ष शहर के व्यापारियों के प्रति लापरवाही बरत रही है। कैमरे न लगने से आमजनता व व्यापारी अपने आप को असुरक्षित महसूस करते है।

रेलवे रोड का निर्माण कार्य एक वर्ष से अधूरा है निष्क्रियता के चलते पालिकाध्यक्ष ने कोई ध्यान नही दिया जिससे आक्रोशित होकर आज पालिकाध्यक्ष का पुतला दहन किया गया। यदि पालिकाध्यक्ष ने 10 दिन में मांगो को पूरा नही किया तो अनिश्चित काल धरना दिया जाएगा।
इस दौरान युवा नगर अध्यक्ष अंकुर श्रीवास्तव आशिफ खान गोविंद बाथम मजीद अली आगाज खान करीम खान शान मोहम्मद सचिन शर्मा नितिन वर्मा अजीम खान रवि गुप्ता राजेन्द्र चौहान मुनब्बर अली आदि लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!