फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) आज आवास विकास स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर सरदार तोषित प्रीत सिंह को समाजवादी यूथ ब्रिगेड का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाये जाने पर पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं व पदाधिकारियों ने सरदार तोषित प्रीत को फूल मालाओं से लाद दिया।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने कहा कि तोषित प्रीत सिंह एक युवा चेहरा हैं और सिख समाज से हैं। इनको पार्टी नेतृत्व द्वारा बड़ी जिम्मेदारी दी गई इसके लिए पार्टी नेतृत्व को बधाई देते हैं। साथ ही उम्मीद करते हैं कि सरदार तोषित प्रीत सिंह अपने समाज के बीच जाकर के पार्टी की नीतियों और रीतियों का प्रचार करेंगे और लोगों को पार्टी से जोड़ने का काम करेंगे।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह गौर, जहान सिंह लोधी, जिला महासचिव इलियास मंसूरी, जिला मीडिया प्रभारी विवेक यादव, जिला उपाध्यक्ष सौरव कटियार, रमेश चंद कठेरिया, वरिष्ठ नेता युनूस अंसारी,युवजन सभा के पूर्व जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह यादव सिरौली वाले, निवर्तमान जिला अध्यक्ष यूथ ब्रिगेड शशांक सक्सेना, व्यापार सभा के जिला अध्यक्ष रोमित सक्सेना, अजय यादव, भानु प्रताप सिंह एटीएस, सैनिक प्रकोष्ठ के बृजेश कुमार आदि मौजूद रहे।
इस सरदार तोषित प्रीत ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है उसका निष्ठा से निर्वाहन करेंगे। यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी विवेक यादव द्वारा दी गई।