फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) जेल में बंद जिले के चर्चित माफिया अनुपम दुबे की मुसीबतें दिनों दिन बढ़ती जा रही है। कोतवाली मोहम्मदाबाद के ग्राम नगला बाग रठौरा निवासी गोपाल तिवारी पुत्र रामरूप ने माफिया अनुपम दुबे उनके भाई अनुराग दुबे एवं ग्राम बरारिख निवासी उपदेश उर्फ भूरे के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। घटना के मुताबिक तहसीलदार सदर ने गैंगस्टर के मुकदमे में अनुपम दुबे की कृषि भूमि कुर्क की थी।
तहसीलदार ने कुर्क की गई जमीन कृष्ण गोपाल की सुर्पदर्गी की में दी थी। कृष्ण गोपाल अप्रैल 2022 में कृषि भूमि पर काम करने के लिए गए तो अनुपम के साथी अवधेश उर्फ भूरे ने कृष्ण गोपाल व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि अनुपम दादा का अनुराग दादा ने कहा है कि भूमि पर काम करने के एवज में प्रति वर्ष ढाई लाख रुपए देने होंगे।
तभी जमीन पर फसल उगा सकते हो इस धमकी से कृष्ण गोपाल काफी डर गए। अवधेश गोपाल तिवारी को सुर्पदर्गी में दी गई भूमि पर फसल तैयार सहयोगी अनुपम दुबे व उनके गैंग को लाभ पहुंचा रहा है। पुलिस ने अपराध संख्या 119,/23 धारा 420 486 506 एवं 120 बी के तहत रिपोर्ट दर्ज की है मुकदमे की जांच इंस्पेक्टर निरभय सिंह को सौंपी गई। मालूम हो की माफिया अनुपम दुबे उनके भाई अनुराग दुबे अमित दुबे जेल में बंद है।