विधायक मेजर ने की मोदी के दीर्घायु होने की कामना: पब्लिक हेल्थ लैब का शिलान्यास

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज) सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दीर्घायु होने के लिए मंदिर में विशेष पूजा की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 72 साल पूरे करने पर 73वां जन्मदिन मना रहे हैं। इसी उपलक्ष्य में शहर के प्राचीन पांडेश्वरनाथ शिवालय में नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर फर्रुखाबाद नगर पश्चिम के कार्यकर्ताओं द्वारा उनके दीर्घायु जीवन की कामना को लेकर विशेष पूजा की गई।

इस मौके पर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने भगवान शिव से प्रधानमंत्री के दीर्घायु जीवन की कामना की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री देश को विश्व गुरु बनाने की राह पर हैं अभी हाल ही में संपन्न हुए जी 20 सम्मेलन में जिस तरह से भारत की साख वैश्विक स्तर पर बढ़ी है यह दिखा रहा है कि अब वह दिल दूर नहीं जब भारत विश्व का प्रतिनिधित्व करेगा।

इस अवसर मंडल अध्यक्ष विकास पाण्डेय ने कहा कि भारत आज नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जिस तरह से अपनी खोई हुई प्राचीन साख और विरासत को वापस प्राप्त करते हुए विकसित राष्ट्रों की श्रेणी में बहुत तेजी से शामिल हो रहा है वह दिन दूर नहीं जब बसुधैव कुटुम्बकम की भावना को आगे बढ़ाते हुए भारत सम्पूर्ण विश्व का मार्गदर्शन करेगा।
कार्यक्रम में महिलामोर्चा अध्यक्ष बबिता पाठक,श्वेता दुबे,आशुतोष अवस्थी,राकेश बाथम।

वीर बहादुर पाल,असलम अंसारी, जीसान खान श्याम राठौर प्रमोद मिश्रा सोनू श्रीवास्तव,संजय प्रजापति आदि लोग उपस्थित रहे।

पब्लिक हेल्थ लैब का शिलान्यास

 

सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने आज लोहिया अस्पताल परिसर में ईंट रखकर इंट्रीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब का शिलान्यास किया। श्री द्विवेदी ने बताया कि मरीजों को जांच करवाने के लिए लंबी लाइन में लगकर रिपोर्ट के लिए भटकना पड़ता था। लेकिन आप सैंपल देने के बाद फोन पर ही रिपोर्ट मिल जाएगी उन्होंने बताया की करीब 81 लाख से बनने वाली लैब तीन माह में तैयार हो जाएगी।

error: Content is protected !!