सपा की अंदरूनी कलह उजागर: मंदीप यादव ने मुलायम की प्रतिमा लगवाने की पहल की

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) समाजवादी पार्टी में ठीक-ठाक नहीं चल रहा है पार्टी की अंदरूनी कलह आज उस समय उजागर हो गई जब पूर्व महासचिव मंदीप यादव एडवोकेट ने जिला नेतृत्व की उपेक्षा कर मुलायम सिंह यादव की आदमकद प्रतिम लगवाने की पहल की है। पूर्व महासचिव मंदीप यादव आज तीन दर्जन कार्यकर्ताओं के साथ जिला मुख्यालय पहुंचे। उन्होंने जिला अधिकारी को सात सूत्री ज्ञापन देकर मांगों को पूर्ण किए जाने का अनुरोध किया।

डीम से सेंट्रल जेल चौराहे पर पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की आदमकद प्रतिमा लगवाने के लिए स्थान सुरक्षित किए जाने एवं सेंट्रल जेल चौराहे का नाम बदलकर मुलायम चौराहा किए जाने की मांग की गई। मुलायम सिंह यादव की स्मृति में जिले के निकायों में पार्को में प्रतिमा अथवा वार्ड का नामकरण करवाए जाने जाने की फरियाद की गई।

मुलायम सिंह के द्वारा निर्मित कराए गए डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल की बदहाल व्यवस्था को दूर कराए जाने एवं जिले के श्रतिग्रस्त मुख्य मार्गो एवं जलमग्न रहने वाले रेलवे अंडरपासों की अव्यवस्था को दूर कराए जाने की मांग की गई। डीम से न्यायालय में अन्याय के खिलाफ निरंतर संघर्षरत विद्वान अधिवक्ताओं की सुरक्षा हेतु अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम लागू कराए जाने की मांग की गई।

पूर्व महासचिव मंदीप यादव के द्वारा लिखित ज्ञापन पर सपा नेता सुभाष चंद्र शाक्य एडवोकेट, देवेंद्र सिंह यादव एडवोकेट मुदित यादव एडवोकेट विवेक यादव यूनुस अंसारी ओम प्रकाश शर्मा धर्मेंद्र सिंह यादव प्रमोद पाल एडवोकेट आकाश शाक्य एडवोकेट नरेंद्र यादव एडवोकेट रवि शाक्य एडवोकेट अरविंद यादव जोगेंद्र यादव जिला पंचायत सदस्य नरेंद्र शाक्य सपा नेता नागेंद्र सिंह शाक्य जितेंद्र सिंह यादव मोहम्मद रफी अंसारी और अंसारी आज 37 कार्यकर्ताओं के नाम लिखे गए।

मांग पत्र पर सपा नेताओं के हस्ताक्षर न करवाकर उनके नाम व पद लिखे गए। मंदीप यादव ने ही मांग पत्र मीडिया को भेजा है। बताया गया है की मांग पत्र के संबंध में मंदीप यादव द्वारा जिला अध्यक्ष एवं जिला महासचिव इलियास मंसूरी को कोई जानकारी नहीं दी गई। यहां तक की जिलाधिकारी कार्यालय के पास बैठने वाले जिला उपाध्यक्ष प्रभारी पुष्पेंद्र यादव एडवोकेट को को भी नहीं बुलाया गया।

वाह वाही लूटने के लिए मंदीप यादव द्वारा अपने समर्थको एकत्र कर ताकत का एहसास कराया गया। मालूम हो कि मंदीप यादव जिला अध्यक्ष बनना चाहते थे पूर्व मीडिया प्रभारी इलियास मंसूरी की सक्रियता से चंद्रपाल सिंह यादव जिलाध्यक्ष बन गए। चंद्रपाल सिंह यादव के सहयोग से श्री अंसारी जिले के महासचिव बन कर मंदीप यादव की कुर्सी पर विराजमान हो गए।

तभी से मंदीप यादव ने नाराजगी के कारण पार्टी से किनारा कर लिया। मालुम हो कि सपा सरकार के दौरान मंदीप यादव ताकतवर नेता थे।

error: Content is protected !!