पुलिस की टोपी लगाने वाली दबंग महिला पर केस केस: नकदी जेबरात लेकर कई युवतियां गायब

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) युवती पप्पी ने पुलिस की टोपी लगाकर रील बनाकर वायरल कर दी। युवती ने पुलिस की वर्दी का दुरुपयोग कर खिल्ली उड़ाई है। आवास विकास चौकी इंचार्ज स्वदेश कुमार ने मोहल्ला मारवाड़ी निवासी अरविंद सिंह की पत्नी पप्पी गौतम के विरोध धारा 170/500 के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई है।

चौकी इंचार्ज ने युवती पर पुलिस की टोपी लगाकर वीडियो वायरल करने व पुलिस की छवि धूमिल करने का आरोप लगाया है। बताया गया है कि युवती मानक पदार्थों का धंधा करती है।

कई युवतियां लाखों को जेवर व नकली लेकर प्रेमी के साथ गायब

कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र की 20 वर्षीय युवती झाले तोड़िया मंगलसूत्र कमरबंद चैन व एक लाख रूपए लेकर प्रेमी के साथ दिन के 3 बजे कहीं चली गई। पीड़ित पिता ने ग्राम पसनिंगपुर निवासी विवेक पर मनेश चंद कठेरिया के विरुद्ध अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़ित पिता ने पुलिस को अवगत कराया कि मेरी बेटी व विवेक का मोबाइल नंबर बंद है।
थाना जहानगंज के ग्राम सिधौली निवासी विशाल पुत्र प्रेमपाल अपने दो साथियों के सहयोग से थाना कमालगंज क्षेत्र की युवती को बहला फुसलाकर कर ले गया। पीड़ित पिता को जान से मारने की भी धमकी दी गई। थाना कमालगंज पुलिस ने एसपी के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की है।

थाना कपिल के ग्राम सुल्तानपुर निवासी अनिकेश किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले गया। उसके विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

थाना मेरापुर के ग्राम प्रहलादपुर निवासी सुखदेव पुत्र वीरपाल के विरुद्ध किशोरी के साथ छेड़छाड़ व धमकाये जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

error: Content is protected !!