अयोध्या। योगी सरकार की साहसिक पुलिस ने ट्रेन में महिला सिपाही पर जानलेवा हमला करने वाले इनामी शातिर अपराधी अनीस को मार गिराया है। मुठभेड़ की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। जब लोगों को पता चला कि पुलिस ने महिला सिपाही के हमलावर अनीस को मार डाला है तो लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई।
सरयू एक्सप्रेस में महिला सिपाही पर हुए हमले के मामले में एसटीएफ और अयोध्या पुलिस ने एनकाउंटर में अपराधी अनीस खान को मार डाला है। मुठभेड़ के दौरान एसओ पूराकलंदर रतन शर्मा व दो सिपाहियों के घायल होने की भी खबर है। घटना के मुताबिक थाना पूराकलंदर के छतिरवा पारा कैल मार्ग पर बीती रात पुलिस की अपराधियों से मुठभेड़ हुई।
एसटीएफ प्रमुख अमिताभ यश आज इस संबंध में लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस कर मीडिया के सामने घटना का खुलासा करेंगे। मालूम हो कि
30 अगस्त को संदिग्ध परिस्थितियों में खून से लथपथ एक महिला सिपाही सरयू एक्सप्रेस की सामान्य बोगी में मिली थी। अयोध्या जंक्शन पर ट्रेन पहुंचने के बाद यात्रियों की सूचना पर रेलवे पुलिस घायल सिपाही को श्रीराम चिकित्सालय ले गई थी।
हालत गंभीर होने पर सिपाही को दर्शन नगर मेडिकल कालेज भेजा गया था। वहां भी स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो महिला सिपाही को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया था।